trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12171918
Home >>MP Lok Sabha Elections 2024

MP कांग्रेस में भगदड़ के साइड इफेक्ट, नई लोकसभा प्रभारियों की तैनाती हुई, हाईकमान ने पटवारी से मांगी जानकारी

एमपी में एक के बाद एक नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी काफी नाराज है. दिल्ली से अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इसे लेकर जानकारी मांगी है. वहीं इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रभारियों में बड़ा बदलाव कर दिया है.

Advertisement
MP कांग्रेस में भगदड़ के साइड इफेक्ट, नई लोकसभा प्रभारियों की तैनाती हुई, हाईकमान ने पटवारी से मांगी जानकारी
Shikhar Negi|Updated: Mar 24, 2024, 09:35 AM IST
Share

MP Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनीतिक दल जोर शोर के साथ तैयारी में जुट गए है. लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बड़ी चुनौती से जूझ रही है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है. इस भगदड़ को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी काफी नाराज है. 

बता दें कि एमपी कांग्रेस से प्रदेश में चल रही उठा-पठक की जानकारी मांगी है. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि जीतू पटवारी भोपाल में रहकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रभारियों में बड़ा बदलाव कर दिया है.  कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश के 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रभारियों के दायित्व में परिवर्तन कर नए नेताओ को जिम्मेदारी सौंपी हैं.

Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस, MP में नियुक्त किए 9 जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ में बनाए प्रभारी

जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी 
 कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामनिवास रावत-मुरैना, लाखनसिंह यादव-भिंड, अशोक सिंह-ग्वालियर, जयवर्धन सिंह-गुना, नितेन्द्र राठौर-सागर, यादवेन्द्र सिंह-टीकमगढ़, मुकेश नायक और हर्ष यादव-दमोह, आलोक चतुर्वेदी-खजुराहो, राजेन्द्र कुमार सिंह-सतना, डॉ. गोविंद सिंह-रीवा, विनय सक्सेना-सीधी, डॉ. अशोक मसकोले-शहडोल, लखन घनघोरिया-जबलपुर, कदीर सोनी-मण्डला, ठाकुर रजनीश सिंह-बालाघाट का प्रभारी बनाया है.

वहीं कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सुनील जायसवाल, सुखदेव पांसे-होशंगाबाद, एन.पी. प्रजापति और पी.सी. शर्मा-विदिशा, महेन्द्र जोशी-भोपाल, प्रियव्रत सिंह-राजगढ़, सज्जन सिंह वर्मा-देवास़, रवि जोशी-उज्जैन, मीनाक्षी नटराजन और नरेन्द्र नाहटा-मंदसौर, बाला बच्चन-रतलाम, उमंग सिंघार-धार, शोभा ओझा और सत्य नारायण पटेल-इंदौर, डॉ. विजय लक्ष्मी साघो-खरगौन, आर.के. दोगने-खंडवा और आरिफ मसूद एवं सुखदेव पांसे को बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया.

कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 जिलाध्यक्ष
जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा
भोपाल- ग्रामीण अनोखी पटेल
सीहोर- राजीव गुजराती
उज्जैन- शहर मुकेश भाटी
विदिशा- मोहित रघुवंशी
मऊगंज- पद्मेश गौतम
मैहर- धर्मेश घई
पांढुर्ना- सुरेश झरके
बड़वानी- ननेश चौधरी

रिपोर्ट-  अजय दुबे

 

Read More
{}{}