trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12674332
Home >>MP-Politics

अजब MP में गजब के नेता! भाजपा अध्यक्ष के स्वागत बैनर में लगवाया कांग्रेस पार्षद की फोटो, फिर जो हुआ

MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत बैनर पर कांग्रेस पार्षद की फोटो लगवा दी. हालांकि, कांग्रेस पार्षद के आपत्ति के बाद बैनर को हटा लिया गया. 

Advertisement
अजब MP में गजब के नेता! भाजपा अध्यक्ष के स्वागत बैनर में लगवाया कांग्रेस पार्षद की फोटो, फिर जो हुआ
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 09, 2025, 10:30 AM IST
Share

MP Politics: यूं ही नहीं प्रदेश को अजब-गजब कहा जाता है. बल्कि यहां आए दिन अजब-गजब कारनामें देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में रतलाम में वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी कांग्रेस के साथ धरने प्रदर्शन में बैठकर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए थे. यहां तक तो ठीक था. लेकिन अब अनूपपुर में तो अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत में बैनर में कांग्रेस के पार्षद का फोटो लगा दिया. इससे मध्य प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया. हालांकि, बाद में आपत्ति के बाद इस बैनर को हटा दिया गया.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, अनूपपुर जले के बिजुरी नगर पालिका के बीजेपी पार्षदों ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह के पहली बार नगर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम रखा था. इसके लिए उन्होंने जगह-जगह चौक चोराहों पर बैनर लगवाए थे. बीजेपी जिला अध्यक्ष के इस स्वागत बैनर पर बिजुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 07 से कांग्रेस पार्षद विमला पटेल की फोटो भी लगी हुई थी. इसका पता जैसे ही कांग्रेस पार्षद विमला पटेल को चला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.

आपत्ति के बाद तुरंत हटाया गया पोस्टर

बिजुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 07 की कांग्रेस पार्षद विमला पटेल तुरंत बीजेपी नेताओं को फोन कर बैनर से अपनी फोटो हटाने को कहा. इसके बाद जहां-जहां पोस्टर बैनर लगे थे उन्हें तत्काल उतार दिया गया. इसको लेकर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्षद विमला पटेल ने कहा है कि इससे उनकी छवि धूमिल हुई है क्योंकि इसकी खबर उनकी पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच गई. इसके चलते उन्हें बेवजह सफाई देनी पड़ रही है कि वो अभी भी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं.

कांग्रेस के साथ धरने में शामिल हुए भाजपा के पूर्व गृहमंत्री

बता दें कि हाल ही में रतलाम जिले में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, कांग्रेस नेता के साथ धरने में शामिल होकर अपनी सरकार को ही नसीहत दे रहे थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी कांग्रेस नेता पारस सकलेचा के साथ बैठकर अपनी सरकार को ही कोसते नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- MP में होली पर घर जा रहे यात्री ध्यान दें! 2 ट्रेनें रद्द, 5 के रूट बदले, तुरंत चेक करें यहां

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}