trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12776106
Home >>MP-Politics

'सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे', BJP विधायक ने क्यों कही ये बात, सामने आई बड़ी वजह

MP News-अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन पर महिला कर्मचारियों के सामने गाली-गलौच करने और अपशब्द कहने के आरोपों का मामला बढ़ता जा रहा है. बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने सीएम से मुलाकत कर सीईओ की शिकायत की है.  

Advertisement
'सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे', BJP विधायक ने क्यों कही ये बात, सामने आई बड़ी वजह
Harsh Katare|Updated: May 28, 2025, 09:45 AM IST
Share

Ashoknagar News-अशोकनगर की चंदेरी सीट से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे. यह किसी भी कीमित पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल, पूरा विवाद जिला पंचायत सीईओ से राकेश जैन से जुड़ा हुआ है. सीईओ ने फोन पर जनप्रतिनिधिओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और पंचायत सचिवों से गाली-गलौज की. उनपर आरोप है कि उन्होंने कि कहा कि चाहे किसी सांसद या विधायक का आदमी हो, जूते मारेंगे.

विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इसकी शिकायत सीएम मोहन यादव और मुख्य सचिव से की है. 

बीजेपी विधायक का वीडियो आया सामने
इसी को लेकर बीजेपी विधायक जगन्नाथ रघुवंशी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे कसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कह रहे हैं कि हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे. वे कह रहे है कि सीईओ ने समीक्षा बैठक में फोन कॉल को स्पीकर पर रखकर सांसद-विधायकों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.

सीएम से की शिकायत
विधायक रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की है. इस मामले में अखबार की कटिंग के साथ सीईओ की लिखित शिकायत की. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्य सचिव को भी पूरी जानकारी दी. विधायक ने बताया कि मुख्य सचिव न कहा कि उन्हें कलेक्टर और मुख्यमंत्री से जानकारी मिल चुकी है, जल्द फैसला लेंगे. 

CEO ने की गाली-गलौज
ये पूरा मामला सोमवार का है, जहां ईसागढ़ जनपद में पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक चल रही थी. बैठक में एसडीएम और जनपद सीईओ मौजूद थे. इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का जनपद सीईओ के पास फोन पहुंचा. उन्होंने फोन स्पीकर रखने को कहा. इस पर उन्होंने फोन स्पीकर पर रख माइक पर लगा दिया. एक पंचायत सचिव ने आरोप लगाया कि सीईओ ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि किसी सांसद या विधायक का आदमी हो, जूते मारेंगे. इस पर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए. 

कलेक्टर ने लिया संज्ञान
इस मामले को लेकर अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. जांच के बाद हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. हमारे टीम के लोग अगर गलत करते हैं तो हम अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े-विजय शाह विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, SIT सौंप चुकी है रिपोर्ट, मंत्री से नहीं लिया बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}