trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12735075
Home >>MP-Politics

कांग्रेस के टिकट पर जीती विधायक को BJP ने बनाया सदस्य ? भोपाल में गर्माया सियासी पारा

Bina MLA Nirmala Sapre: मध्यप्रदेश में बीना की विधायक निर्मला सप्रे के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है, जिससे भोपाल में सियासी पारा गर्मा गया है. कांग्रेस ने फिर से उनका इस्तीफा मांगा है. 

Advertisement
बीना विधायक पर फिर आमने-सामने बीजेपी कांग्रेस
बीना विधायक पर फिर आमने-सामने बीजेपी कांग्रेस
Arpit Pandey|Updated: May 01, 2025, 01:33 PM IST
Share

MP News: सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर एक बार फिर सूबे में सियासत शुरू हो गई है, दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन इतना समय गुजर जाने के बाद भी न तो उन्होंने अब तक विधायकी से इस्तीफा दिया है और न ही अब तक बीजेपी की पूरी सदस्यता ली है. लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब सागर जिले में बनाई गई बीजेपी की समिति में उन्हें स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाए जाने का पत्र वायरल हुआ, कांग्रेस ने यह पत्र वायरल करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की वहीं बीजेपी ने बताया कि यह गलती से नाम छप गया था. 

दरअसल, कल एक बीजेपी की एक सूची वायरल हुई, जिसमें बीना विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी की मंडल कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया था, जिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक पीसी शर्मा और शैलेंद्र पटेल ने तुरंत ही यह सूची वायरल करते विधायक निर्मला सप्रे का इस्तीफा मांगा, उन्होंने कहा कि यह पूरा सबूत है कि निर्मला सप्रे बीजेपी की सदस्य हैं, इसलिए उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था. हालांकि सागर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा की नाम गलती से छप गया था, यह सूची सही नहीं है, वह सदस्य नहीं हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में खतरे में 'खाकी', अब हेड कॉन्स्टेबल को थाना परिसर में मारी गोली, जानिए कहानी

बीजेपी में शामिल हुई थी बीना विधायक 

सागर जिले की बीना सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बनी निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान 5 मई को अचानक से बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा में एंट्री की थी, लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में यह संशय बना हुआ है कि वह कांग्रेस में हैं या बीजेपी में हैं. क्योंकि इस्तीफा नहीं देने की वजह से विधानसभा में वह कांग्रेस की ही विधायक मानी जाती हैं. 

ऐसे में कांग्रेस एक तरफ लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ निर्मला सप्रे खुलकर कुछ भी नहीं बता रही है. न ही वह विधायकी से इस्तीफा दे रही है और न ही अभी तक उन्होंने बीजेपी में पूरी तरह से एंट्री की बात स्वीकारी है. ऐसे में उनका मामला फंसा है, लेकिन निर्मला सप्रे को लेकर फिलहाल भोपाल में फिर से सियासी उबाल आ गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, 30 अप्रैल है तुअर पंजीयन की आखिरी तारीख, जल्दी कीजिए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}