trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12504962
Home >>MP-Politics

MP उपचुनाव में BJP की चुनाव आयोग से मांग, दिग्विजय सिंह के प्रचार पर लगाई जाए रोक

MP By Elections: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब बीजेपी ने भी चुनाव आयोग में कांग्रेस नेताओं की शिकायत की है. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Nov 07, 2024, 08:31 PM IST
Share

Digvijay Singh: विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी लगातार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के प्रचार पर रोक लगाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी का कहना है कि विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव में दिग्विजय सिंह को प्रचार करने से रोका जाए, बीजेपी ने उन पर भड़काऊ भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. बीजेपी एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में यह शिकायत की है. 

दिग्विजय सिंह के प्रचार पर रोक की मांग 

बीजेपी एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में यह शिकायत की है कि दिग्विजय सिंह को दोनों सीटों पर प्रचार से रोका जाए. क्योंकि वह भड़काऊ भाषण देकर यहां की कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह माहौल बिगाड़ रहे है, इसलिए उनके पर प्रचार पर रोक लगाई जाए. क्योंकि प्रचार पर रोक लगने से प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ेंः बुधनी उपचुनाव में BJP का बड़ा खेला, पूर्व CM के बेटे की घरवापसी, कांग्रेस को झटका

बुधनी और विजयपुर में प्रचार कर रहे दिग्विजय सिंह 
 
दरअसल, दिग्विजय सिंह विजयपुर और बुधनी दोनों सीटों पर लगातार प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में सभा की थी. इसके अलावा वह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ मिलकर लगातार विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा और बुधनी में राजकुमार पटेल के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. अब दिग्विजय सिंह को प्रचार से रोकने के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. 

एमपी उपचुनाव में शिकायतों का दौर जारी 

बता दें कि एक तरफ दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस प्रचार में जुटी है, तो दूसरी तरफ दोनों ही सीटों पर शिकायतों का दौर भी जारी है. कांग्रेस ने विजयपुर में सीआरपीएफ की तैनाती के साथ-साथ श्योपुर जिले के कलेक्टर को भी हटाने की मांग की है. जबकि अब बीजेपी ने भी कांग्रेस नेता की शिकायत कर दी है. इससे पहले कांग्रेस नेता हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया है. 

ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस को सता रही इस बात की आशंका, चुनाव आयोग से की बड़ी मांग 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}