trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12835824
Home >>MP-Politics

Sanwer- मंत्री की विधानसभा में BJP की हुई जमानत जब्त, उपचुनाव में नहीं बच पाई इज्जत, मिली हार

MP News-इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में हुए एक वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई. 1300 मतदाताओं वाले इस वार्ड में बीजेपी को महज 117 वोट ही मिले. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की.   

Advertisement
Sanwer- मंत्री की विधानसभा में BJP की हुई जमानत जब्त, उपचुनाव में नहीं बच पाई इज्जत, मिली हार
Harsh Katare|Updated: Jul 12, 2025, 10:33 AM IST
Share

Sanwer By Election-मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई. सांवेर में हुए एक वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. यह चुनाव सांवेर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें बीजेपी प्रत्याशी को महज 117 वोट ही मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की. 

वहीं गौतमपुरा नगर पंचायत के वार्ड 15 में हुई उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने 250 वोटों से जीत दर्ज की है. 

सांवेर में बीजेपी की हार 
सांवेर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में उपचुनाव हुआ था. इस वार्ड में 1300 वोटर हैं. यहां हुए उपचुनाव में 1044 मतदाताओं ने वोट डाला. चुनाव के बाद हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी को 913 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को महज 117 वोट ही मिले. इस उपचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की है. 

कांग्रेस ने बोला हमला
सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रही रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है. क्षेत्र में जनता की समस्याओं की अनदेखी किए जाने और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण भाजपा को इस हार का सामना करना पड़ा है. इस वार्ड के 14 मतदाताओं द्वारा नोटा को वोट दिया गया.

75 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान
प्रशासन के अनुसार, सांवेर के वार्ड 7 में 75.32 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था. सांवेर में सुबह 9 बजे 123, 11 बजे 445, 1 बजे तक 774, 3 बजे 935 और शाम 5 बजे तक 1044 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें 538 पुरुष और 506 महिलाएं शामिल थीं.  सांवेर के वार्ड क्रमांक 7 में 1386 मतदाता थे. 

यह भी पढ़े-कवर्धा में बड़ा हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा बोरवेल, 5 की मौत, 4 घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}