BJP MLA Pritam Lodhi: मध्यप्रदेश बीजेपी के एक विधायक ने एसपी पर बड़ा आरोप लगाया है. मामला शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है, बीजेपी विधायक का कहना है कि शिवपुरी जिले के एसपी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं, वह ऐसे बताते हैं जैसे राजनीति उनके हाथ में हो. बता दें कि इससे पहले विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां करने को लेकर चर्चा में आए थे.
प्रीतम लोधी ने एसपी पर लगाया आरोप
दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने मंच से जिले के एसपी पर बड़ा आरोप लगाया हैं. 'मेरे मोबाइल की रिकॉर्डिंग कराई जा रही है, क्या एसपी मेरी हत्या करवाना चाहता है ? लेकिन एक प्रीतम मारने के बाद और प्रीतम पैदा होंगे. भगवान राम ने भी समुद्र से हाथ जोड़कर रास्ता मांगा था, मुझे भी डेढ़ साल हाथ जोड़ते जोड़ते हो गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए तो मैं अधिकारियों के नल कनेक्शन कटुंगा, बिजली कनेक्शन कटूंगा.
बीजेपी विधायक ने कहा' यहां का एसपी यह तक बोलने लगा की पिछोर का टिकट मेरे हाथ में है, यह राजनीति कब से करने लगा. उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा, "टिकट SP से नहीं जनता की तरफ इशारा करते हुए बोले इसने मिलता है.' बीजेपी विधायक के एसपी पर आरोप लगाने के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल का शव पहुंचा इंदौर, फूटकर रोए परिजन
पिछोर को जिला बनाने की मांग
इसके अलावा बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र पिछोर को जिला बनाने की मांग भी की है. उनका कहना है कि आप मुझे समय दो, हम पिछोर के लिए जिला बनाने के लिए मोदी जी से भी मिलेंगे. क्योंकि पिछोर के जिला बनने से विकास होगा. प्रीतम लोधी शिवपुरी में रानी अवंती बाई बलिदान दिवस के मौके पर बोल रहे थे, जहां उन्होंने समाज के लोगों से भी काम करने की अपील की है. उनका कहना है कि 'लोधी समाज बहुल होने के बावजूद उनकी राजनीति का स्तर नीचे गिरता जा रहा है, इसलिए हमें मिलकर काम करना होगा.'
थानों में की थी विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां
प्रीतम लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के रिश्तेदार लगते हैं. वह 2023 में पहली बार शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. एसपी पर आरोप लगाने से पहले वह अपने विधानसभा क्षेत्र के थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की थी, जबकि अब उन्होंने जिले के एसपी पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रीतम लोधी अपने बयानों से प्रदेश की सियासत में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः पराली जलाने में पंजाब-हरियाणा से आगे है मध्य प्रदेश, रिपोर्ट में खुलासे से चौंके लोग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!