trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12858137
Home >>MP-Politics

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घर पर रखी थी दाल-बाटी पार्टी, इंदौर के 3 विधायक नहीं पहुंचे

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर पर इंदौर के सभी विधायकों और सांसद को घर पर दाल बाटी पार्टी के लिए बुलाया था, जिसमें बीजेपी के दो विधायक नहीं पहुंचे थे.

Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय के घर पर हुई दाल बाटी पार्टी
कैलाश विजयवर्गीय के घर पर हुई दाल बाटी पार्टी
Arpit Pandey|Updated: Jul 28, 2025, 11:29 AM IST
Share

Indore News: रविवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अपने घर पर बीजेपी के नेताओं को दाल-बांटी पार्टी के लिए बुलाया था. जहां इंदौर के सांसद, महापौर, मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के विधायक इस आयोजन में शामिल हुए थे. लेकिन इंदौर के दो बीजेपी विधायकों के इस आयोजन में नहीं पहुंचने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नंदा नगर स्थित निवास पर यह आयोजन किया था, जिसमें सभी ने लंच में दाल-बाटी का आनंद लिया. इस दौरान सभी ने इंदौर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने खुद अपने हाथों से सभी को भोजन परौसा था. 

मनोज पटेल और ऊषा ठाकुर नहीं पहुंचे 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाटी पार्टी के आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा के साथ-साथ इंदौर संभाग के प्रभारी राघवेंद्र गौतम, इंदौर बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और बीजेपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती भी पहुंचे थे. लेकिन इस आयोजन में देपालपुर से बीजेपी विधायक मनोज पटेल, मऊ से विधायक ऊषा ठाकुर और इंदौर-4 सीट से विधायक मालिनी गौड़ नहीं पहुंची थी, इन तीन विधायकों के नहीं पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, क्योंकि इनके नहीं आने से लोग अपने-अपने तरीके से अटकले लगा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के पूर्व विधायक ने क्यों मांगी लेडी CSP से माफी, हाईप्रोफाइल था मामला ?

इंदौर के संगठन विषयों पर चर्चा हुई 

इंदौर बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन के जरिए सभी ने संगठन के विषयों पर चर्चा की है. बीजेपी एक परिवार की तरह काम करती है और इस तरह का परिवार भाव हमारे बीच बना रहता है. जिस तरह कांग्रेस के परिवारों में खींचतान चलती है, उसमें इस तरह का आयोजन बताता है कि हमारे बीच सभी तरह का तालमेल बना रहता है. क्योंकि भाजपा पार्टी एक पूरा परिवार है, जबकि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. वहीं बीजेपी के तीन विधायकों के आयोजन में नहीं आने पर उन्होंने कहा कि जो विधायक नहीं आए हैं, उनकी सूचना पहले से थी. 

तुलसी सिलावट के घर होगा आयोजन 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर इस तरह का आयोजन हो रहा है. अभी मंत्री कैलाश विजवयर्गीय के घर यह आयोजन हुआ है, जबकि अगला आयोजन मंत्री तुलसी सिलावट के घर पर होना है. जहां हम खाने के साथ-साथ संगठन और जनप्रतिनिधियों से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हैं. क्योंकि चर्चाओं से सभी तरह की जानकारियां निकलती हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP Political News: विधानसभा सत्र आज से, इन्हीं 12 दिनों में अनुपूरक बजट पेश होगा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}