trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12595307
Home >>MP-Politics

जनवरी की ठंड में गर्म हुई MP की सियासत, जानिए क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs बीजेपी का अभियान

MP Politics: मध्य प्रदश में बीजेपी शनिवार से 'संविधान गौरव अभियान' चलाने जा रही है, जिसे कांग्रेस की एमपी में होने वाली रैली का काउंटर प्लान माना जा रहा है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
Arpit Pandey|Updated: Jan 10, 2025, 12:31 PM IST
Share

MP News: जनवरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी मध्य प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी साल की पहली बड़ी रैली मध्य प्रदेश में करने वाली है. ऐसे में बीजेपी ने भी प्रदेश में बड़ा अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी शनिवार से प्रदेश में 'संविधान गौरव अभियान' चलाने जा रही है, जिसे महू में होने वाली कांग्रेस की संविधान रैली के काउंटर प्लान के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि बीजेपी का यह अभियान 11 से 25 जनवरी तक चलेगा, जबकि उसके अगले ही दिन 26 जनवरी को महू में कांग्रेस की बड़ी रैली होने वाली है. यही वजह है कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक सियासी पारा हाई हो गया है. 

कांग्रेस की यात्रा Vs बीजेपी का अभियान

दरअसल, कांग्रेस ने 3 जनवरी से 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' अभियान चलाया था, जिसका समापन 26 जनवरी को इंदौर के पास महू में होना है, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है. 26 जनवरी को यहां कांग्रेस के सभी बड़े नेता एकत्रित होंगे, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस इस रैली के जरिए बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को टारगेट करने की तैयारी में है. वहीं इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में 'संविधान गौरव अभियान' चलाने की घोषणा की है. इस अभियान के जरिए बीजेपी अपने सभी सांसद, विधायक, मंत्रियों से लेकर संगठन के नेताओं को लगाने जा रही हैं जो स्कूलों कॉलेज में गोष्टी, परिचर्चा, समाज के हर वर्ग के बीच जाकर चर्चा करेंगे. बीजेपी चौपाल का आयोजन भी करेगी. ऐसे में प्रदेश में इसे अब कांग्रेस की यात्रा  Vs बीजेपी का अभियान के तौर पर देखा जा रहा है. 

मध्य प्रदेश में सियासत हाई 

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के अपने-अपने बड़े आयोजन होने हैं, ऐसे में एक तरफ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तक इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं. वहीं बीजेपी ने भी इस अभियान तैयारियां तेज कर दी हैं. दरअसल, पूरी लड़ाई संविधान को लेकर है, जिस पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रहे हैं, ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का बड़ा अभियान, कांग्रेस ने 10 नेताओं को सौंपी कमान, क्या है प्लान ?

वीडी शर्मा ने साधा कांग्रेस पर निशाना 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा 'कांग्रेस ने 70 सालों में संविधान में किस तरह से छेड़छाड़ की और बाबा साहब के साथ क्या भेदभाव किया है, इसे अब जनता तक पहुंचाया जाएगा और बीजेपी के 'संविधान गौरव अभियान' के जरिए एक-एक कार्यकर्ता जनता तक इसे पहुंचाएगा और कांग्रेस के झूठ का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.' बीजेपी के सीनियर नेता इस अभियान की शुरुआत करेंगे. 

कांग्रेस बोली-मुद्दा भटकाने की कोशिश 

वहीं बीजेपी के 'संविधान गौरव अभियान' को कांग्रेस ने मुद्दा भटकाने की कोशिश बताया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि बीजेपी यह अभियान चलाकर मुद्दा भटका रही है. क्योंकि एक तरफ बीजेपी संविधान में जो संशोधन कर रही है उन्हें रोकना चाहिए, क्योंकि इससे जनता प्रभावित होगी. पहले अमित शाह ने अंबेडकर जी पर ध्यान भटकाया जबकि अब पूरी बीजेपी अंबेडकर पर ध्यान भटकाने में जुट गई है. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP आज कर सकती हैं जिलाध्यक्षों की घोषणा, ऐलान से पहले ही मिली नसीहत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}