Ajab Gajab MP: यू ही नहीं कहते है एमपी अजब है सबसे गजब है. बल्कि, यहां आम लोगों से लेकर पुलिस प्रशासन और नेता तक तक अजब-गजब कारनामें करते रहते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, एक तरफ एक मंत्री के भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल खड़ी है तो वहीं, दूसरी तरफ रतलाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, कांग्रेस नेता के साथ धरने में शामिल होकर अपनी सरकार को ही नसीहत दे रहे हैं.
अपनी ही सरकार को कोसते रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता
दरसअल, रतलाम में प्रॉपर्टी व्यसायियो का अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना आंदोलन जारी है. जिसमें शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता पारस सकलेचा भी धरना प्रदर्शन में शमिल हुए. लेकिन यह धरना प्रदर्शन तब अजब गजब हो गया, जब इसी धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए. हैरानी की बात यह है कि वह इस प्रदर्शन में न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि कांग्रेस नेता पारस सकलेचा के साथ बैठकर अपनी सरकार को ही कोसते नजर आए.
सरकार को रिकॉर्ड सुधारना चाहिए
भाजपा नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी प्रॉपर्टी व्यवससायियो के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा के बगल में बैठकर बोले कि सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़ी से आम नागरिक परेशान हो रहा है, सरकार को पहले अपने रिकॉर्ड की गलतिया सुधारनी चाहिए, और कोई भी जन समस्या जनप्रतिनिधि या सरकार के सामने रखता है तो उसका समाधान होना चाहिए.
क्या चाहते हो बोले नहीं....
बीजेपी वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी यहां तक बोले कि मैं जब मंत्री था, तब कोई समस्या नही थी. नामान्तरण रजिस्ट्रियां सब हो रही थी, ये नामान्तरण की समस्या अब शुरू हुई है. भाजपा नेता हिम्मत कोठारी मीडिया के सवाल पर भड़क भी गए और बोले कि आप क्या चाहते हो बोले ही नहीं अभी चुप रहे ,
इधर जिन प्रॉपर्टी व्यवस्याई के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में भाजपा नेता हिम्मत कोठारी शामिल हुए. उसी प्रॉपर्टी संगठन जिला अध्यक्ष राकेश पीपाड़ा ने कलेक्टरेट में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है और कहा कि जरूरत पड़ी तो भोपाल जाकर भी विरोध करेंगे.
राजनीतिक गलियारों में होगी हलचल
अब सवाल यह उठता है कि रतलाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी का सरकार के खिलाफ हो रहे कांग्रेस के समर्थन आंदोलन में जाना भाजपा के लिए किसी बड़े संकट की आहट तो नहीं या फिर अपनी ही पार्टी के किसी नेता विधायक से किसी नाराजगी की यह तस्वीर है. फिलहाल अब राजनीतिक गलियारों में हलचल होगी और यह तस्वीर काफी चर्चा में छाएगी.
रिपोर्ट- चंद्रशेखल सोलंकी, जी मीडिया रतलाम
ये भी पढ़ें- औरंगजेब के बाद बाबर पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- तुम्हारे बाप का नहीं हमारे....
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!