MP BJP President: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चयन को लेकर सस्पेंश जारी है. एमपी बीजेपी के बाद अध्यक्ष पद के लिए दमदार दावेदारों की कतार है. इसके बावजूद भी नए अध्यक्ष के एलान का समय 5 महीने बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं हो पा रहा है. 45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एमपी बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए इतनी देरी हुई हो. हालांकि, ऐसी जानकारी सामने आ रही है जुलाई तक मध्य प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है.
दरअसल, जनवरी में ही एमपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाना चाहिए. लेकिन जनवरी कौन चलाए पूरे पांच महीने बीत जाने के बाद भी नहीं घोषित हो पाया है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान का भी अब तक एक एमपी में एक भी दौरा नहीं हुआ है. इधर पार्टी के के नेताओं का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं मिल रहा है कि आखिर किसे मिलेगी ये अहम जिम्मेदारी.
कब मिलेगा बीजेपी को नया अध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र की शुरुआत से पहले भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. इससे पहले मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के चयन के ठीक बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
देखिए 45 साल का रिकॉर्ड
बता दें कि 45 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एमपी बीजेपी के अध्यक्ष की घोषणा में देरी हुई हो. 1980 में सुंदर लाल पटवा मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इन्होंने 2 कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी संभाली. उनके बाद कैलाशी जोशी को ये जिम्मेदारी दी गई. ये भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले. हले टर्म में 1983 से 1985 तक उसके बाद दूसरी बार में 2003 से 2005 तक. 1985 में शिवप्रसाद चिनपुरिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इनके बाद दोबारा से सुंदर लाल पटवा और फिर लख्रीराम अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाण्डे विक्रम वर्मा और उनके बाद कैलाश जोशी को दूसरा कार्यकाल दिया गया. जोशी के बाद शिवराज सिंह को 2005-6 में बनाया गया. इनके बाद नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई. 2010 में प्रभात झा को ये जिम्मेदारी दी गई. 2012 में प्रभात झा को हटाकर फिर से नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2014 में उनकी जगह नंदकुमार सिंह चौहान प्रदेश पार्टी की जिम्मेदारी दी गई. इनके बाद 2018 में राकेश सिंह को एमपी बीजेपी की कमान सौंपी गई. ये 2020 तक अपनी जिम्मेदारी संभालें. इनके बाद वीडी शर्मा को मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष घोषित किया गया. तब से लेकर अब तक वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ता ही जा रहा है. एमपी बीजेपी के 45 साल के इन इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नए अध्यक्ष के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
कौन होगा एमपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष
गौरतलब है कि एमपी बीजेपी में एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है. पिछले पांच महीनों से चल रही असमंजस के बीच अब सवाल यह भी है कि आखिर मध्य प्रदेश बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेर पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की नाम चर्चाओं में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी इस रेस में शामिल हैं. इसके पीछे की वजह उनके कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली कई बड़ी सफलताएं बताई जा रही हैं. इनके अलावा बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंडला लोकसभा से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और अनुसूचित जाति से आने वाले लाल सिंह आर्य के नाम भी चर्चा में हैं. एमपी की राजनीति में इनका अहम रोल माना जाता है. इसलिए इन लोगों के नाम चर्चा में हैं. हालांकि, एमपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसका निर्णय पार्टी द्वारा किया जाएगा. पार्टी इन नामों से हटकर भी किसी नेता को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- मोहन सरकार के इस फैसले से 2 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी; आंगनबाड़ी में भी होगी भर्ती; जानिए डिटेल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!