CM Mohan Yadav Met PM Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत किए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को हाथी की प्रतिमा भेंट कई. कल यानी 24 जून को सीएम मोहन काशी जाएंगे. वाराणसी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें सीएम मोहन समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
चार राज्यों के सीएम होंगे शामिल
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहली बार होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे.
बैठक में ये अधिकारी भी होंगे शामिल
वाराणसी में होने वाली 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक ताज होटल में होगी. इसमें चार राज्यों के सीएम के अलावा 120 बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे. इनमें चारों राज्यों के बडे़ अधिकारी शामिल हैं. यह बैठक वाराणसी के ताज होटल में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी. बैठक में एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी और उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्यगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में सड़क, परिवहन, सुरक्षा, बिजली, पानी विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय और पर्यावरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा सीमा विवाद और चारों राज्यों के सीएम के बीच विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी. इस चर्चा में केंद्र सरकार की अहम भागीदारी मानी जा रही है.
सिंधिया से की मुलाकात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के विकास, जनकल्याण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा की. साथ ही नवाचार, डिजिटल सेवाओं की पहुंच और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर फोकस किया.
सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में की प्रेस वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सौजन्य भेंट हुई. मध्यप्रदेश में 30 मार्च से प्रारंभ हुआ ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ सतत रूप से जारी है, जिसका समापन 30 जून को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक कृषि पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम होना है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सादर आमंत्रित किया गया है.
सीएम मोहन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महाकाल की नगरी उज्जैन के समीप डोंगला में ऑब्जर्वेटरी की स्थापना की गई है, जो भविष्य में समय गणना के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी. जनवरी 2026 में यहां एक वैश्विक स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष से लंबित कर्मचारियों-अधिकारियों के पदोन्नति के मामले का निराकरण किया है. इससे लगभग 2 लाख नवीन पदों पर भर्ती होगी.
भविष्य में सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलंकरण हो, इस दिशा में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है. आगामी समय में लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यों के साथ प्रदेश के विकास को और अधिक गति और नई दिशा मिलेगी. नक्सली गतिविधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार सख्त है।.प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नेतृत्व में हम मार्च 2026 तक मध्यप्रदेश की धरती पर नक्सलवादी गतिविधियों पर हम काबू पाएंगे. पिछले डेढ़ साल में 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इनपर 1 करोड़ 62 लाख रुपए के इनाम थे.
ये भी पढ़ें- लोहे की पेटी में लाल सूटकेस और उसमें सीमेंट में सनी लाश, रायपुर पुलिस के उड़े होश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!