CM Mohan Met Amit Shah: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णुदेव साय यूपी के काशी में होने वाली सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे, इससे पहले अमित शाह के साथ सीएम मोहन यादव, सीएम विष्णुदेव साय बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे, उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहेंगे. इस बैठक में चारों राज्यों के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. खास बात यह कि चारों राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार है, जिससे यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.
यूपी में रुकेंगे एमपी-सीजी के सीएम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे काशी पहुंचेंगे, जहां चारों राज्यों के मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद सभी सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे और फिर वहां से कालभैरव के दर्शन और पूजन के बाद काशी के होटल ताज पहुंचेंगे. यही पर अमित शाह मुख्यमंत्रियों के साथ डिनर करेंगे और रात रुकेंगे, ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. माना जा रहा है कि रात में भी कई अहम मुद्दो पर डिनर में बातचीत हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, रनवे से लौटी, 80 यात्री थे सवार
25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक
यूपी के काशी में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक हो रही है, जिसमें चारों राज्यों के सीएम के अलावा 120 बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे, जिनमें चारों राज्यों के बडे़ अधिकारी शामिल हैं. यह अधिकारी पहले ही काशी पहुंच चुके हैं. इस बैठक में सड़क, परिवहन, सुरक्षा, बिजली, पानी और पर्यावरण समेत सीमा विवाद, राज्य सरकारों के बीच के मसलों पर चर्चा होगी, जिसमें केंद्र की भागीदारी जरूरी मानी जाती है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ-साथ रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जबकि भारत और नेपाल के इलाकों में होने वाली घुसपैठ के अलावा महिला अपराध पर भी चर्चा होगी. जबकि धार्मिक और पर्यटन के मुद्दों पर भी जरूरी चर्चा होगी, इसके अलावा प्रोजेक्टों पर जहां बात फंसी है उसके भी क्लीयर होने कके आसार है, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि जबकी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. सभी मुख्यमंत्री अमित शाह के साथ गंगा आरती में भी शामिल होंगे. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः तो क्या इस बार MP में टूटेगा 45 साल का रिकॉर्ड? कौन होगा एमपी बीजेपी का नया अध्यक्ष?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!