trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12694778
Home >>MP-Politics

कांग्रेस ने MP की महिला मंत्री पर लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप, पहली बार चुनी गई हैं MLA

MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रतिमा बागरी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप लगाया है. प्रतिमा बागरी मोहन कैबिनेट में नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस ने मंत्री पर लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप
कांग्रेस ने मंत्री पर लगाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप
Arpit Pandey|Updated: Mar 27, 2025, 08:47 AM IST
Share

Pratima Bagri Caste Certificate: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सरकार में महिला राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है. कांग्रेस के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दावा किया है कि प्रतिमा बागरी का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र फर्जी है, उन्होंने इसी के आधार पर गलत तरीके से मंत्री पद हासिल किया है. वहीं इस दावे पर मंत्री प्रतिमा बागरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने भी मामले में कहा कि जांच करा लीजिए, उन्हें इस मामले में कोई दिक्कत नहीं है. वहीं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले को लेकर एमपी की सियासत गर्माती दिख रही है. 

कांग्रेस ने प्रतिमा बागरी पर लगाया आरोप 

दरअसल, कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार ने आरोप लगाया है कि प्रतिमा बागरी ने अनुसूचित जाति के आरक्षण का गलत तरीके से लाभ उठाया है. प्रदीप अहिरवार का दावा है कि बागरी समुदाय अनुसूचित जाति में नहीं बल्कि राजपूत और ठाकुर समुदाय में आता है. उनका दावा है कि बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में रहने वाले बागरी समुदाय के लोग मूल रूप से सवर्ण वर्ग में आते हैं, वह अनुसूचित जाति में नहीं आते हैं. इसलिए मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस ने हाईकोर्ट जाने की बात भी कही है. 

प्रदीप अहिरवार का दावा है '1961 और 1971 की जाति जनगणना में बागरी समुदाय को सतना, पन्ना और सिवनी जिलों में अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया था. उनका दावा है कि बागरी समुदाय के लोग अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के दावे पर लाभ लिया गया है.  

ये भी पढ़ेंः MP में नहीं थम रहे BJP विधायकों के बागी तेवर!, विधायक ने फिर डिप्टी CM को घेरा

रैगांव से विधायक हैं प्रतिमा बागरी 

प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं, रैगांव विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में बागरी समुदाय प्रभावी भूमिका में रहता है, जो चुनावों में निर्णायक माने जाते हैं. कांग्रेस के आरोपों के बाद यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. हालांकि मंत्री प्रतिमा बागरी का कहना है कि कांग्रेस को जांच करानी है तो करा सकती है, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है. 

पहली बार विधायक चुनी गई हैं प्रतिमा बागरी 

बता दें कि प्रतिमा बागरी 2023 में पहली बार रैगांव विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं, उन्होंने कांग्रेस की कल्पना वर्मा को 36,060 वोटों से चुनाव हराया था. चुनाव जीतने के बाद उन्हें मोहन मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है, वह फिलहाल मध्य प्रदेश में सबसे युवा मंत्री हैं और नगरीय प्रशासन जैसे अहम विभाग में राज्यमंत्री का जिम्मा संभाल रही हैं. 

ये भी पढ़ेंः क्या भोपाल में हो रहा हिंदुओं का पलायन, RSS के सर्वे में खुलासा, बनेगा मास्टर प्लान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}