Fact Check Lab: एमपी कांग्रेस अब एक और नया प्रयोग करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए फैक्ट चैक लैब खोले जाएंगे. हिन्दू-मुस्लिम जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी जो फेक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करती है. उसे कांग्रेस जमता के सामने लाएगी. बीजेपी के झूठ जनता के सामने लाने के लिए कांग्रेस की ये बड़ी तैयारी मानी जा रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ये लैब तैयार की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पब्लिक लाइब्रेरी खोला जाएगी. इस पब्लिक लाइब्रेरी का एक्सेस सिर्फ कांग्रेस नेताओं या कार्यकर्ताओं के पास ही नहीं, आम पब्लिक के लिए भी रहेगा, जिससे उन्हें बीजेपी के झूठ का पता चल सके.
'BJP के झूठ का करारा जवाब देंगे'
कांग्रेस के प्लान में फैक्ट चेक लैब, कम्युनिकेशन स्टूडियो दोनों है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नफरत और घृणा फैलाकर लोगों को भ्रमित करती कर रही है. हमारी लैब में फैक्ट चेक होगा और बीजेपी के झूठ का करारा जवाब देंगे. पार्टी ने इसे लेकर प्लान विभाग को भेजा है. इस प्लान के बारे में कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया. सोशल मीडिया के जरिए इस लाइब्रेरी से युवाओं को पार्टी से जोड़ने की तैयारी की जाएगी. नेहरू, गांधी, अंबेडकर और संविधान से जुड़ी हुई किताबें इस लाइब्रेरी में रहेंगी, जिससे बीजेपी के झूठ के बारे में जनता को पता चलेगा.
हालांकि एमपी में कांग्रेस ऐसा प्लान पहले भी बना चुकी है. 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं के खिलाफ बीजेपी जो दुष्प्रचार कर रही थी, उससे लड़ने के लिए ऐसा ही कमेटी बनाने का कहा था. फैक्ट चेक कमेटी बनाने की पूरी तैयारी कर भी ली थी. इसका एजेंडा यही था, पार्टी और नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार रोकना. इसके लिए पीसीसी दफ्तर से मुहिम शुरू की गई, लेकिन कोई ठोस कदम धरातल पर दिखाई नहीं दिया.