MP Politics: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के 'भीख' वाला विवादित बयान सुर्खियों में छाया हुआ है. प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस ने इंदौर में कलेक्टर ऑफिस के बाहर मंत्री के विवादित बयान को लेकर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘पागल’ कह दिया और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘गधा’ बता दिया. कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति और उफान पर आ गई है.
जानिए क्या बोले अश्विन जोशी
दरअसल, इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के सामने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान कांग्रेस नेता अश्विन जोशी ने अपने भाषणों के दौरान केंद्रीय मंत्री और इंदौर महापौर को लेकर विवादित बयान दिया. कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कहा कि इंदौर की जनता ने एक पढ़े-लिखे महापौर को चुना, लेकिन वह किसी काम के नहीं हैं. शायद आने वाले चुनाव में लोग शिक्षित आदमी को वोट नहीं देंगे.
जोशी की बातों में सच्चाई
कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी के इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में बलाल मच गया है. इसको लेकर लोगों का कहना है कि कांग्रेस नेता अपनी मर्यादा भूल चूके हैं. इसको लेकर जब मीडिया ने अश्विन जोशी से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया, “गलत क्या कहा?” वहीं, इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाषा का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन जोशी की बातों में सच्चाई भी है.
पागलखाने जाने की जरुरत
इस पूरे मामले पर इंदौर 2 विधायक रमेश मेंदोला ने कहा की भाषा का ध्यान रखना चाहिए. लेकिन अश्विन जोशी की भाषा हमारी आदत होती जा रही है. इसलिए उनको पागलखाने में इलाज की आवश्यकता है. उनके परिजनों को उपचार के लिए अवगत कराएंगे. वहीं, इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा अश्विन जोशी के पुतले को गधे पर बैठाकर पागलखाने में भर्ती करने ले जाया जाएगा. जिस तरह से टिकट न मिलने के कारण अश्विन जोशी की मानसिक स्थिति लगातार खराब हो रही है, उन्हें उपचार की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- Good News: होली से पहले CM मोहन की सौगात, लाड़ली बहनों को 22वीं किस्त के साथ दिए गैस भराने के पैसे!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!