trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12791056
Home >>MP-Politics

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पर गिर सकती है गाज, पार्टी दिखा सकती है बाहर का रास्ता, जानिए वजह

MP News-कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस जल्द ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. लक्ष्मण सिंह ने 24 अप्रैल को राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा और उमर अब्दुल्ला को लेकर बयान दिया था.   

Advertisement
 कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह पर गिर सकती है गाज, पार्टी दिखा सकती है बाहर का रास्ता, जानिए वजह
Harsh Katare|Updated: Jun 07, 2025, 03:50 PM IST
Share

Laxman Singh Congress-पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने लक्ष्मण सिंह के निष्कासन का प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है. बीते 9 मई को कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लक्ष्मण सिंह से 10 दिन में जवाब मांगा था. लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते निष्कासन की अनुशंसा की गई है. 

बता दें कि 24 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राबर्ट वाड्रा और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. 

पार्टी ने किया था नोटिस जारी
लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को भी सोच समझकर बात करने की नसीहत देते हुए कहा था कि पार्टी को मुझे निकालना हो तो आज ही निकाल दे. हमारी पार्टी के नेता सोच समझकर बोलें, नहीं तो चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेंगे. उनके इसी बयान को लेकर पार्टी ने नोटिस जारी करत हुए 10 दिनों में जवाब मांगा था. लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते उनके निष्कासन की अनुशंसा की है. 

पहलगाम हमले पर किए थे सवाल 
दरअसल, 24 अप्रैल को पहलगाम हमले को लेकर हुए प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था कि चुनी हुई सरकार तय करती है कि फौज कहां लगेगी और पुलिस कहां लगेगी. जहां फौज लगी है, वहां आतंकियों ने कुछ नहीं किया. जहां टूरिस्ट इकट्ठे हो रहे थे, जहां पुलिस क्यों नहीं लगाई. एक सिपाही नहीं था. आंतकवादी तो हैं ही, पर वो मिला हुआ है. 

राहुल और रॉबर्ट वाड्रा का बचपना कब तक झेलेंगे
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ड वाड्रा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ये हमारा रॉबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी का, कहता है कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी भी थोड़ा सोच समझकर बात करें. इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-MP News: रेल यात्रा में फर्जीवाड़ा अब मुश्किल! इस खास ऐप से पहचान लेंगे TTE, पकड़े गए तो...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}