Vijay Shah: मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद एक तरफ कांग्रेस लगातार पूरे देश में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस एक विधायक ने मंत्री विजय शाह का बचाव किया है. उनका कहना है 'शब्द गलत हो सकते हैं, लेकिन परिवार का कोई सदस्य देशद्रोही नहीं हो सकता है.' जिसके बाद एक वकील ने मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अभिजीत शाह ने किया विजय शाह का बचाव
हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक अभिजीत शाह ने मंत्री विजय शाह का बचाव किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, इस वीडियो में पोस्ट में अभिजीत शाह ने कहा 'मकड़ाई रियासत स्वतंत्र भारत की उन विरल रियासतों में से थी, जिसने देश की एकता और अखंडता के पवित्र उद्देश्य को सर्वोपरि मानते हुए, किसी शर्त या विरोध के बिना, स्वेच्छा से अपनी समस्त भूमि, सत्ता और अधिकार भारत मां के चरणों में समर्पित कर दिए. यह निर्णय केवल एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और मातृभूमि के लिए सर्वोच्च त्याग का प्रतीक था, शब्द गलत हो सकते है, पर उस परिवार का कोई भी सदस्य देश द्रोही नहीं हो सकता.' कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने मंत्री विजय शाह का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह भारतीय सेना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
विजय शाह और अभिजीत शाह हैं चाचा-भतीजे
दरअसल, मंत्री विजय शाह और कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं, दोनों हरदा जिले की आदिवासी रियासत मकडाई से संबंध रखते हैं. विजय शाह अभिजीत शाह के चाचा हैं, अभिजीत के पिता और विजय शाह आपस में भाई है. ऐसे में मंत्री विजय शाह के बचाव में किया गया कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह का पोस्ट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभिजीत शाह का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट परिवार को लेकर की है.
ये भी पढ़ेंः MP में इस जिले से शुरू हो रहा कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट, ये है बीजेपी का मजबूत गढ़
हरदा जिले में घमासान
इस मामले से हरदा जिले की सियासत में भी गर्माहट आ गई है. इसी पोस्ट को लेकर एडवोकेट अनिल जाट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखा ओर पार्टी गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले विधायक अभिजीत शाह पर कार्रवाई की मांग की है. जबकि हरदा जिले में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन विश्नोई भी अभिजीत शाह की इस पोस्ट को पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ बताया है.
मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि 11 मई को मंत्री विजय शाह ने महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला देशभर में चर्चा में आ गया था. मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर विजय शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उन पर एफआईआर भी हुई थी, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए एसआईटी से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे, एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः चीन-बांग्लादेश के कपड़ों पर इंदौर में स्ट्राइक, RGA ने नहीं बेचने का लिया फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!