trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12860995
Home >>MP-Politics

गिरगिट, भैंस के बाद 'हरे पत्तों' से कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, MP विधानसभा में तीखी तकरार

MP Vidhansabha Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन जारी है. बुधवार को कांग्रेस के विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. 

Advertisement
हरे पत्ते पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
हरे पत्ते पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
Arpit Pandey|Updated: Jul 30, 2025, 01:06 PM IST
Share

Pesa Act in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने फिर अनोखा प्रदर्शन किया. पहले दिन गिरगिट खिलोने लेकर पहुंचे थे, दूसरे दिन कांग्रेस विधायक भैंस के आगे बीन बजाते हुए पहुंचे थे, जबकि तीसरे दिन कांग्रेस के विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और पेसा एक्ट के मामले में सरकार पर निशाना साधा. सरकार की तरफ से इस मामले पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस को जवाब देते हुए पलटवार किया. कांग्रेस विधायकों ने पेसा कानून को सही से लागू नहीं करने के चलते यह प्रदर्शन किया था. फिलहाल मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों का अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है. 

उमंग सिंघार के साथ पहुंचे कांग्रेस विधायक 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा में पहुंचे. उमंग सिंघार ने कहा 'वन अधिकार पट्टों के माध्यम से जो कानूनी हक आदिवासियों को मिलना चाहिए, उसे भाजपा सरकार जानबूझकर टाल रही है, यह केवल संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं, बल्कि उनकी आजीविका, पहचान और संस्कृति पर हमला है. आज विधानसभा परिसर में मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायकदल के साथ पत्तों से बनी मालाएं पहनकर इस अन्याय के खिलाफ विरोध दर्ज किया. प्रदेश भर में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, झूठे मुक़दमे, और उनकी जमीन छीनने के प्रयास लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भाजपा सरकार कॉर्पोरेट हितों को साधने के लिए आदिवासियों की जमीनें हथियाने की साजिश रच रही है, इससे केवल विस्थापन और गरीबी बढ़ेगी.'

मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब 

कांग्रेस विधायकों के आरोपों पर पंचायत मंत्री ने जवाब दिए. उन्होंने सदन में कहा 'जिन्होंने अपने जीवन में कुछ नहीं किया है, उन्हें मूल्याकंन करने का भी अधिकार नहीं है, क्योंकि पेसा एक्ट मामले में जिस तरह से हमारी सरकार ने काम किया है, वह बेहतरीन है. इसलिए इस मामले में कांग्रेस विधायकों से स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है.' वनाधिकार पट्टों के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों में तीखी प्रक्रिया देखने को मिली. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया था, जिस पर आज दो घंटे तक चर्चा होगी. बीजेपी और कांग्रेस के विधायक इस मामले में चर्चा करेंगे. 

कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन 

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस विधायक अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पहले दिन कांग्रेस के विधायक गिरगिट लेकर पहुंचे थे वहीं दूसरे दिन कांग्रेस के विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाने का प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के दो विधायकों सांकेतिक रूप से भैंस भी बनाया गया था. जबकि आज सदन के तीसरे दिन कांग्रेस के विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, श्योपुर में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे हुआ बंद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}