trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12713306
Home >>MP-Politics

कांग्रेस विधायक ने PM मोदी से मांगा मिलने का समय, लेटर भी लिखा, जानिए क्या है पूरा मामला

PM Modi in MP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक विधायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा है. पीएम मोदी आज अशोकनगर जिले के ईसानगर दौरे पर आ रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
Arpit Pandey|Updated: Apr 11, 2025, 11:02 AM IST
Share

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन पीएम के दौरे को लेकर एमपी में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस के एक विधायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है. उन्होंने बीजेपी एक विधायक की शिकायत अपने पत्र में की है, मामला परिवहन घोटाला और सौरभ शर्मा केस से जुड़ा है, क्योंकि यह मामला फिलहाल प्रदेश की सियासत में चर्चा में बना हुआ है. पीएम मोदी आज करीब तीन घंटे तक मध्य प्रदेश में रहेंगे. वह ग्वालियर से सीधे अशोकनगर जिले के ईसागढ़ जाएंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

हेमंत कटारे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र 

दरअसल, मध्य प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उन्होंने कहा कि आप पवित्र धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर धाम में पधार रहे हैं, जिस पर आपका स्वागत अभिनंदन है. उन्होंने पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह की शिकायत की है, जिसमें नियम विरोध नियुक्तियां, भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर कब्जे का दावा किया गया है. जबकि हेमंत कटारे ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से मिली अवैध संपत्ति और 52 किलो सोना और 11 करोड़ की नगदी का जिक्र भी अपने पत्र में किया है. हेमंत कटारे ने अवैध तरीके से धन जोड़ने का मुद्दा उठाया है, जिसमें भूपेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है. कांग्रेस विधायक ने लिखा कि अगर मुझे मिलने का समय प्रदान करें तो मामले में कई जानकारी प्रमाण के साथ दे सकूंगा. 

ये भी पढ़ेंः पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पास की कंपनी को भी लिया चपेट में, 12 दमकल

बता दें कि सौरभ शर्मा का मामला फिलहाल प्रदेश की सियासत में बना हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे से पहले ही उन्हें पत्र लिखकर हेमंत कटारे ने यह मुद्दा फिर से उठा दिया है. जिससे राजनीति फिर तेज हो गई है. 

हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह आमने-सामने 

सौरभ शर्मा के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह लगातार आमने-सामने नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं को बीच इस मुद्दे पर विधानसभा में भी तीखी बहस हो चुकी है, जबकि दोनों एक दूसरे के खिलाफ कई आरोप भी लगा चुके हैं. वहीं अब उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर और मामला गर्मा दिया है. 

ये भी पढ़ेंः इस साल दूसरी बार MP दौरे पर PM मोदी, आनंदपुर धाम में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}