trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12821442
Home >>MP-Politics

कांग्रेस के इस विधायक ने जताया CM मोहन का आभार, कहा-हमारी मांगों को सुनते रहेंगे

MP News: कांग्रेस विधायक ने सीएम मोहन यादव की तारीफ की है. बता दें कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में हाल ही में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की घोषणा हो चुकी है, यह बुंदेलखंड के लिए बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. 

Advertisement
कांग्रेस विधायक ने जताया सीएम मोहन का आभार
कांग्रेस विधायक ने जताया सीएम मोहन का आभार
Arpit Pandey|Updated: Jun 30, 2025, 04:08 PM IST
Share

Niwari District: मध्य प्रदेश में यूं तो कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में सियासी अदावत खुलकर देखने को मिलती है. जहां विपक्षी नेता सत्ता पक्ष पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन कांग्रेस के एक विधायक ने इस बार सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा सीएम मोहन ने हमारी मांग को पूरा किया है, इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं और उम्मीद है कि वह भविष्य में भी हमारी मांगों को सुनते रहेंगे. 

नितेंद्र सिंह राठौर ने की तारीफ 

दरअसल, निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद किया है. उन्हंने कहा 'हमारी तरफ से विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की मांग रखी थी और प्रसिद्ध अछरु माता मंदिर के लोक निर्माण के लिए राशि देने के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो मांग पत्र हमने विधानसभा के पटल पर रखा था, जबकि सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात करके मांग पत्र दिया था, उनसे से दो मांगो को मुख्यमंत्री जी ने पृथ्वीपुर आगमन के समय मंच से घोषणा की थी, जिसमें पृथ्वीपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा और अछरु माता लोक के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की उसके लिए हम मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद और आभार ज्ञापित करते है और आशा करते हैं.'

ये भी पढ़ेंः MP News: 4 मिनट में 1 लाख 20 हजार की लूट, हथियारबंद बदमाश आए और कांड करके चले गए

नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हम सीएम मोहन यादव का पृथ्वीपुर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने के लिए धन्यवाद जताते हैं, साथ ही यह भी उम्मीद करते हैं कि भविष्य में मुख्यमंत्री जी हमारी मांगों को सुनते रहेंगे. बता दें कि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम मोहन यादव ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का ऐलान किया था. यह यूनिट बुंदेलखंड के लिहाज से अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे रोजगार के लिए भी बड़े अवसर आएंगे. वहीं अछरु माता मंदिर बुंदेलखंड में बड़ा धार्मिक केंद्र माना जाता है, जहां तरक्की होने से नया रोजगार मिलेगा. 

पृथ्वीपुर से विधायक हैं नितेंद्र सिंह राठौर

नितेंद्र सिंह राठौर निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे. वह कांग्रेस से पहली बार के विधायक है, उनके पिता स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे, जो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. 

निवाड़ी से सत्येंद्र परमार की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, आज जारी होगा चुनावी कैलेंडर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}