trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12646958
Home >>MP-Politics

दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, हटाए गए कई राज्यों के प्रभारी; भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bhupesh Baghel New Responsibility: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है. 

Advertisement
दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, हटाए गए कई राज्यों के प्रभारी; भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 15, 2025, 09:45 AM IST
Share

Bhupesh Baghel New Responsibility: कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति की है. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हरीश चौधरी को कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. 

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के ठीक बाद कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी  कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. मध्य प्रदेश समेत कुल 13 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितंंद्र सिंह को हटा कर उनके जगह हरीश चौधरी को नियुक्त किया गया है. 

भूपेश बघेल को मिली ये जिम्मेदारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रसे में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. इसमें सबसे  सबसे अहम फैसला छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव नियुक्त करना है. पंजाब में पहले यह जिम्मेदारी देवेंद्र यादव के पास थी. देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने यह जिम्मेदारी दिसंबर 2023 में सौंपी थी. वहीं, अब यह जिम्मेदारी भूपेश बघेल को मिल गई है. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कई चुनावी राज्यों में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर राष्ट्रीय भूमिका निभाते रहे हैं.

दिल्ली में हार के बाद पंजाब पर फोकस
गौरतलब है कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बूरी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का फोकस पंजाब पर है. पंजाब में 2 साल बाद चुनाव होने हैं. यहां कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को चुनौती देने वाली मुख्य दावेदार मानी जा रही है. यही वजह है कि कांग्रेस की उम्मीदें पंजाब को लेकर बढ़ने लगी हैं. इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी भी माने जाते हैं. 

इन राज्यों के बदले प्रभारी
कांग्रसे पार्टी की ने हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया है. वहीं, गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड और कृष्ण अल्लावरू को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा  सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का महासचिव बनाया गया है. वहीं, नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग शुरू, यहां देखिए सबसे तेज नतीजे

Read More
{}{}