MP Politics: एमपी के पचमढ़ी में बीते तीन दिनों से भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है और पहले ही दिन गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं सांसद विधायक और मंत्रियों को सोच समझ कर बोलने की नसीहत दी. लेकिन इसी बीच भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष का बयान काफी वायरल हो रहा है और वो अपनी ही पार्टी के सांसद और मंत्री को सार्वजनिक नसीहत दे रहे हैं कि जिस जाति के वोट से जीतकर आये जिस जाति के संख्या बल को दिखाकर टिकिट मिली. उस जाति की तरफ ध्यान दो. नेता मंत्री सांसद इसलिए नही बनाया कि अपनी जाति को भूल जाओ.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, दमोह के रनेह में एक नर्स द्वारा लोधी समाज के एक युवक को यात्री बस में पीटा गया, पिटाई का वीडियो सामने आया और इसमे महिला द्वारा लोधी समाज पर आपात्तिजनक टिप्पड़ी भी की गई. इस बात से नाराज लोधी समाज आंदोलित है और विरोध जाहिर कर रही है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी भी इस विरोध को करने वालो में शामिल हैं. जब उनकी जाति के लोग बड़ी तादात में जमा हुए तो प्रीतम भावनाओ में बह गए औऱ लोधी समाज के हित की बात करते हुए इलाके के लोधी जन प्रतिनिधियों पर जमकर बरसे.
प्रीतम लोधी ने साफ कहा कि नेताओ ने लोधियों का वोट बैंक दिखाकर पार्टी से टिकिट दी. फिर इसी वोट बैंक के सहारे चुनाव जीता, लेकिन जब लोधियों पर संकट आया या उनकी बेइज्जती हुई तो जनप्रतिनिधि चुप हैं. ऐसे काम नहीं चलेगा. उन्होंने लोगों से अपील कि अब सोच समझकर नेता चुने. जागरूक युवाओ को चुने.
जानिए किस पर साधा निशाना
दरअसल, प्रीतम लोधी ने सीधा निशाना दमोह के सांसद राहुल लोधी और प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी पर साधा. जिले के मौजूदा दो बड़े नेता इस वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसके साथ ही स्थानीय राजनीति में भी लोधियों का दबदबा है. जिला पंचायत में लोधी सदस्य हैं तो जिले की जनपदों में भी बड़ी संख्या में लोधी जाती के प्रतिनिधि हैं. इस विरोध में अधिकांश लोग शामिल भी हुए. लेकिन सांसद राहुल लोधी और मंत्री धर्मेंद्र लोधी का समर्थन उन्हें नहीं मिला तो नाराजगी और बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बयान
इतना ही नहीं मंत्री धर्मेन्द्र लोधी के पिता भाव सिंह लोधी जिले की लोधी समाज के अध्यक्ष हैं. लेकिन इस मुद्दे पर उनका समर्थन नहीं मिला न वो मौजूद रहें. लिहाजा अब आक्रोश उन लोगों के प्रति भी बढ़ रहा है और भाजपा के कद्दावर नेता प्रीतम सिंह के मन में टीस बन गई है. प्रीतम अनुभवी नेता माने जाते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रीतम तीन महीने पहले तक भाजपा के जिलाध्यक्ष थे और इसके पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. कहा जा सकता है कि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस तरह से सार्वजनिक तौर पर अपनी ही जाति के अपनी ही पार्टी के मंत्री सांसद को उनकी नसीहत चर्चाओं में है. वहीं सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल भी हो रहा है.
महेंद्र दुबे, जी मीडिया, दमोह
ये भी पढ़ें- शराब, बकरा और 50 हजार रुपये लेने के बाद तंत्र-मत्र फेल! MP में पैसों की बारिश कराने वाले तांत्रिक की हत्या
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड