MP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर इस बार देशभर की नजरें टिकी हैं, जबकि एग्जिट पोल्स के बाद तो सियासी पारा और गर्मा गया है. क्योंकि एग्जिट पोल्स में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है, किसी सर्वे में बीजेपी तो किसी सर्वे में आप की सरकार बनने का दावा किया गया है, जबकि कांग्रेस के एक बार फिर से तीसरे नंबर रहने के अनुमान है. एमपी में सीएम मोहन यादव ने बीजेपी की जीता का दावा कर दिया है, तो कांग्रेस का कहना है कि अभी से बीजेपी को दावे नहीं करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि बीजेपी दुखी भी हो जाए और दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की ही जरुरत पड़ जाए.
सीएम मोहन ने किया बीजेपी की जीत का दावा
दरअसल, दिल्ली के एग्जिट पोल्स पर सीएम मोहन यादव का कहना है कि दिल्ली का आने वाला परिणाम दिल खुश करने वाला होगा, क्योंकि हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, जनता ने तय कर लिया है कि अब दिल्ली में कमल खिलेगा, बहुत कीचड़ फैलाया, अब कीचड़ में कमल खिलेगा, अब भाजपा के ऊपर भरोसा करके दिल्ली एक बार फिर सुशासन की तरफ आगे बढ़ेगी, क्योंकि दिल्ली में अब तस्वीर बदली हुई ही नजर आएगी. क्योंकि एक्जिट पोल्स के साथ-साथ 8 फरवरी को बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है.' सीएम मोहन यादव ने भी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया था.
ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल से बढ़ा BJP का उत्साह, CM मोहन बोले-दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार...
कांग्रेस बोली हमारी जरुरत पड़ेगी
वहीं दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस ने भी बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा 'दिल्ली इलेक्शन पर बीजेपी एग्जिट पोल से खुश हो रही है, तो यही एग्जिट पोल दुखी भी कर सकते हैं, पहले भी एग्जिट पोल 400 पार भाजपा की सीट बता रहे थे, लेकिन 240 ही आई, लोग अब गुमराह नहीं होते एक घर में 7000 वोटर्स कैसे रजिस्टर्ड हो गए, इस पर कोई कुछ नहीं बोलता, हम देश की संस्थाओं का अनादर करना नहीं चाहते. हो सकता है कांग्रेस के सहयोग से ही दिल्ली में सरकार बनेगी. क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहना वाले है.'
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में मध्य प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने लगातार प्रचार किया था, सीएम मोहन यादव, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा, राजेंद्र शुक्ला जैसे सीनियर नेताओं ने दिल्ली में जमकर प्रचार किया था, वहीं कांग्रेस की तरफ से भी जीतू पटवारी, प्रियव्रत सिंह समेत कई विधायकों ने दिल्ली में लगातार प्रचार किया था, ऐसे में 8 तारीख को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः आरिफ मसूद ने वक्फ बोर्ड सर्वे पर जताई आपत्ति, दिल्ली भेजा लेटर तो BJP भी हुई एक्टिव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!