MP News: ग्वालियर में हुई कांग्रेस की रैली में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अब कभी कांग्रेस के आयोजनों में मंच पर नहीं बैठेंगे. वह मंच के नीचे बैठेंगे और जब उनकी बोलने की बारी आएगी, तभी वह मंच पर चढ़ेंगे. दरअसल, मंच पर बैठने को लेकर एक बार फिर कांग्रेस में विवाद की स्थिति बनती दिखाई दी, जबकि मंच पर बैठने को लेकर पहले ही कांग्रेस गाइडलाइन जारी कर चुकी है, लेकिन आज फिर कांग्रेस के मंच पर पुरानी ही स्थिति बनी, ऐसे में दिग्विजय सिंह ने यह बड़ा ऐलान कर दिया. बता दें कि इस रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गज जुटे थे, लेकिन कमलनाथ रैली में नहीं पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई फिर रैली शुरू हुई.
दिग्विजय सिंह बोले मंच की लड़ाई खत्म करो
दरअसल, ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में एक बार फिर मंच पर विवाद की स्थिति बनती दिखी, जिससे नाराज दिग्विजय सिंह ने मंच से ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मंच की लड़ाई खत्म करने की बात करते हुए कहा 'मैं अब कांग्रेस के किसी भी मंच पर नहीं बैठूंगा मैं नीचे बैठ जाया करूंगा, लेकिन मेरा आपसे अनुरोध हैं कि जब बोलने का मौका आए तब मुझे बुला लीजिएगा, लेकिन यह मंच की लड़ाई यही समाप्त कीजिए. जो लोग लाते हैं वह बेचारे रह जाते हैं और हमारे लोग मंच पर आ जाते हैं.' बताया जा रहा है कि ग्वालियर में भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे, जिनका मंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ.
ये भी पढ़ेंः नपा अध्यक्ष ने शेयर की महिलाओं की निजी कॉल रिकार्डिंग, BJP नेता से जुड़ा है मामला
कमलनाथ नहीं पहुंचे
ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस की रैली में प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेता पहुंचे थे, लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर इस रैली में नहीं पहुंचे. जबकि इससे पहले भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस की बैठक में भी कमलनाथ नहीं पहुंचे थे. बताया जा रहा है था कि वह आज के कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन वह कांग्रेस की रैली में नहीं पहुंचे. जिससे एक बार फिर उनके न आने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
कांग्रेस प्रदेशभर में चलाएगी अभियान
बता दें कि कांग्रेस प्रदेशभर में 'संविधान बचाओ' अभियान चलाएगी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि देशभर में 25 से 30 अप्रैल तक 'संविधान बचाओ रैली' हो रही है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा, जहां 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां, 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां और 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क अभियान कांग्रेस की तरफ से चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जीतू पटवारी ने MP के DGP को लिखा लेटर, 'MLA-MP को सेल्यूट मारने का आदेश वापस हो'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!