Digvijay Singh: प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन इस मुद्दे पर सियासत भी जमकर हो रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई थी, वहीं इस मामले में भी सियासत होती दिख रही है मोहन सरकार के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
विश्वास सारंग ने साधा निशाना
उन्होंने कहा 'दिग्विजय सिंह को महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद गड़बड़ कर दी, डुबकी लगाने के बाद महाकुंभ की सात्विकता और सनातन पर बातें करना चाहिए थी, लेकिन वहां भी राजनीति की ही बातें की हैं, जिससे दिग्विजय सिंह की इस डुबकी का कोई मतलब नहीं रहा है.'
दरअसल, डुबकी लगाने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हर आदमी की अपनी आस्था होती है, मेरे लिए कुंभ में स्नान करना राजनीतिक विषय नहीं है, यह केवल आस्था का विषय है, लेकिन हमें इसे इवेंट नहीं मानना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मोनी अमवस्या में भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थन की थी, जिसके बाद से ही सियासत गर्मा गई.
ये भी पढ़ेंः सौरभ शर्मा मामले में फिर आया दिलचस्प मोड़, एक साथ चोरी हुए पत्नी-सहयोगी के मोबाइल
कांग्रेस का पलटवार
वहीं विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा 'भाजपा पहले खुद सात्विकता सीखें, क्योंकि दिनभर गालियां देना का काम बीजेपी वाले करते है, उन्हें जरूरत है सात्विकता सीखने की.'
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में आम लोग तो लोग जा ही रहे हैं, वहीं नेता भी लगातार महाकुंभ में जा रहे हैं. जिस पर सियासत भी जमकर हो रही है. क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने माघ पूर्णिमा पर अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किए थे.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में जाकर डुबकी लगाना जरूरी है क्या, महांकुभ पर उमंग सिंगार का विवादित बयान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!