Alirajpur District: मध्य प्रदेश के एक आदिवासी बहुल जिले में कांग्रेस के दो विधायकों के बीच गुटबाजी की बात सामने आ रही है. क्योंकि यहां एक विधायक के पोस्टर में दूसरे विधायक का फोटो नहीं लगाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई. बता दें कि युवा विधायक को हाल ही में कांग्रेस ने आदिवासी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, ऐसे में जब वह अपने जिले में पहुंचे तो जो पोस्टर लगा था, उसमें उनका फोटो नहीं था, यही वजह है कि कांग्रेस में एक बार गुटबाजी सामने आ गई.
अलीराजपुर के जोबट का मामला
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो विधायकों के बीच गुटबाजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, अलीराजपुर जिले के जोबट में भगोरिया उत्सव मनाया गया. इसमें आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोबट भगोरिया उत्सव में पहुंचे, लेकिन जोबट विधायक सेना पटेल की तरफ से कार्यक्रम को लेकर लगाए पोस्टर में उनका फोटो नहीं दिखे. ऐसे में बीजेपी इसे कांग्रेस की गुटबाजी का मामला बताया जा रहा है. भगोरिया उत्सव में झाबुआ विधायक और जोबट विधायक दोनों की तरफ से फ्लेक्स बैनर लगाए गए, लेकिन जोबट विधायक की तरफ से लगाए गए फ्लैक्स में विक्रांत भूरिया का फोटो नहीं था.
ये भी पढ़ेंः MP बजट पर सड़क से सदन तक घमासान, जीतू पटवारी के सवाल, CM मोहन ने बताया विजन
जोबट 2022 के भगोरिया में जोबट विधायक और झाबुआ विधायक के परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसमें पत्थर बाजी भी हुई थी, गाड़ियों के कांच भी फूट गए थे. मामला इतना बड़ा की दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, आज फिर दोनों विधायक जोबट भगोरिया में आमने-सामने थे, दोनों विधायकों के मंच अलग-अलग बने हुए, पुराने विवाद को देखते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में दोनों पक्षों के कार्यक्रम में पुलिस बल तैनात किया था.
कांग्रेस विधायकों के पोस्टर के इस मामले में बीजेपी लगातार निशाना साध रहे हैं. क्योंकि झाबुआ जिले में यह गुटबाजी फिर दिखी है. बता दें कि विक्रांत भूरिया और सेना पटेल दोनों पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन इनके परिवार की बड़ी राजनीतिक विरासत रही है.
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
ये भी पढ़ेंः होली ही नहीं इस दिन भी MP में रहेगा 'ड्राई डे', जानिए कब-कब बंद रहेगी शराब की दुकान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!