trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12840500
Home >>MP-Politics

Laxman Singh-पूर्व मुख्यमंत्री के भाई का बड़ा बयान, कहा-विधानसभा में कांग्रेस में बिके थे टिकट

MP News-पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई एवं पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये गलता धारणा है कि राजगढ़ राजा साहब का है या फिर ग्वालियर चंबल महाराजा साहब का है. राजगढ़ के लोगों का राजगढ़ है और ग्वालियर के लोगों का ग्वालियर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में टिकट बिके हैं.   

Advertisement
Laxman Singh-पूर्व मुख्यमंत्री के भाई का बड़ा बयान, कहा-विधानसभा में कांग्रेस में बिके थे टिकट
Harsh Katare|Updated: Jul 15, 2025, 08:09 AM IST
Share

MP Politics-कांग्रेस से कुछ दिन पहले निष्कासित किए गए पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. लक्ष्मण सिंह ने नई पार्टी बनाने को लेकर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित, लेकिन नई पार्टी की नींव रखेंगे, जो मौजूदा कांग्रेस के समानांतर खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी कांग्रेस बनाऊंगा, जिसमें एक-एक कार्यकर्ता को प्राथमिकता मिलेगी. 

लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की कांग्रेस में न प्रदेश स्तर और न ही राष्ट्रीय स्तर पर कोई नेतृत्व दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया. 

कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप
लक्ष्मण सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई सीटें बेच दीं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राजगढ़ सहित कई क्षेत्रों में रुपए लेकर टिकट दिए गए. ऐसे माहौल में कौन ईमानदारी से काम करेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इन टिकट बिक्री के प्रमाण भी वे जल्द सामने लेकर आएंगे.

राजा और महाराज पर साधा निशाना
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये गलता धारणा है कि राजगढ़ राजा साहब का है या फिर ग्वालियर चंबल महाराजा साहब का है. राजगढ़ के लोगों का राजगढ़ है और ग्वालियर के लोगों का ग्वालियर है. न गुना हमारा है, न ग्वालियर सिंधिया का. हर क्षेत्र का पहला अधिकार वहां की जनता का है.

नई पार्टी बनाने के दिए संकेत
लक्ष्मण सिंह ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उद्देश्य पार्टी को कमजोर करना नहीं है. वे नई सोच के साथ कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं. उनका कहना है कि ऐसी कांग्रेस बनाएंगे, जहां हर कार्यकर्ता की आवाज सुनी जाएगी. भोपाल या दिल्ली से कोई निर्देश नहीं आएंगे. सभी निर्णय कार्यकर्ताओं की मर्जी से होंगे.

यह भी पढ़े-रीवा में सिस्टम की लापरवाही से गर्भवती की हुई मौत, रास्ते में घंटों तड़पती रही

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}