Hemant Khandelwal: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का एक्शन संगठन में दिखने लगा है. उन्होंने बीजेपी के सभी विधायकों को नसीहद दी है कि वह सभी अनुशासन में रहे. बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल और बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधायकों से वन टू वन चर्चा के बाद यह फैसला लिया है. जिसमें कई विधायकों को परिजनों की शिकायतें संगठन तक पहुंची थी, जिस पर अब अनुशासन का डंडा चला रहा है, बता दें कि एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष ने विधायक गोलू शुक्ला से भी मुलाकात की थी, जिनके बेटे का उज्जैन विवाद चर्चा में आया था. माना जा रहा है कि यह मामला दिल्ली तक पहुंचा था, ऐसे में एमपी बीजेपी का संगठन अब एक्टिव हो गया है.
सेवड़ा विधायक से भी हुई चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल को भी तलब किया था. जहां हेमंत खंडेलवाल और हितानंद शर्मा ने प्रदीप अग्रवाल को नसीहत दी है. बीजेपी पदाधिकारियों ने विधायकों को अपने बेटों को अनुशासन में रहने की बात कही है. क्योंकि कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल का बेटा कार पर विधायक की पट्टी लगाकर घूमते हुए पाया गया था. यह मामला भी संगठन तक पहुंचा था. वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला से भी चर्चा की थी, क्योंकि गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष पर बाबा महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में जबरन प्रवेश का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ेंः हिंदू लड़कियों को नशे की लत लगाकर दुष्कर्म वालों पर एक्शन! संपत्ति पर चला बुलडोजर
जिलाध्यक्षों को भी नसीहत
इसके अलावा सीएम हाउस पर हुई बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में भी हेमंत खंडेलवाल ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता इस गलतफहमी में न रहे कि उसे जिलाध्यक्ष किसी ने बनाया है. आपको यह जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से दी गई है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना आपका पहला काम होगा. सीएम हाउस पर बुलाई गई बैठक में विधायक और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया था, ताकि सभी जिलों में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय बना रहे. ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि बीजेपी जिलाध्यक्षों की बैठक प्रभारी मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में आयोजित की गई है.
बीजेपी संगठन की तरफ से यह भी नसीहत दी गई है कि आप सभी अपने परिवार को आगे बढ़ाने की बजाए पार्टी को आगे बढ़ाए. क्योंकि सरकारी कामों और संगठन के कामों में विधायक खुद पहुंचे और बेटों को ना भेजे. क्योंकि कई जगहों पर बेटा ही भाषण देकर आ जाता है. इसलिए इन सब बातों का विशेष ध्यान रखा जाए. दरअसल, इस वक्त मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, जिसके चलते सभी बीजेपी विधायक फिलहाल राजधानी भोपाल में ही हैं. ऐसे में सत्ता के साथ-साथ संगठन में भी तालमेल बैठाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर से उज्जैन जा रहे कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला, 1 की मौत; 6 की हालत गंभीर...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!