trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12822786
Home >>MP-Politics

हेमंत खंडेलवाल बने MP में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान

Hemant Khandelwal: हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बन गए हैं, उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. उन्होंने अपना नामांकन कल दाखिल कर दिया है, सीएम मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने थे. एक ही नामांकन दाखिल होने से तस्वीर पहले ही साफ हो चुकी थी. 

Advertisement
हेमंत खंडेलवाल होंगे एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल होंगे एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष
Arpit Pandey|Updated: Jul 02, 2025, 12:05 PM IST
Share

MP BJP Adhkysha Hemant Khandelwal: मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तस्वीर साफ हो चुकी है, बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बन गए हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंंद्र प्रधान ने उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया. सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने मुंह मीठा करके उन्हें बधाई दी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ऑफिस में अपना नामांकन जमा किया था. सीएम मोहन यादव हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने और उनका फॉर्म जमा करवाया था. एक ही नामांकन जमा होने से हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना साफ हो गया था. आज केवल औपचारिकता रह गई थी. क्योंकि दूसरा नामांकन नहीं होने से वोटिंग की स्थिति नहीं बनी. हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा में विष्णुदत्त शर्मा की जगह लेंगे. 

सीएम मोहन हाथ पकड़कर मंच पर ले गए 

हेमंत खंडेलवाल ने सबसे पहले अपना नामांकन जमा किया, उसके बाद सीएम मोहन यादव उन्हें हाथ पकड़कर मंच पर ले गए. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ-साथ वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावक बने. हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है. कल विधिवत उनके नाम का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा. हेमंत खंडेलवाल बैतूल से बीजेपी के विधायक हैं. 

ये भी पढ़ेंः कौन हैं हेमंत खंडेलवाल जो बनेंगे MP बीजेपी के नए मुखिया, यहां जानिए 5 बड़ी वजह

हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर 

  • हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस से जुडे़ हैं.
  • 2008 के उपचुनाव में पहली बार बैतूल से लोकसभा सांसद चुने गए थे. 
  • 2013 के विधानसभा चुनाव में बैतूल से विधायक चुने गए थे. 
  • बैतूल में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 
  • मध्य प्रदेश बीजेपी के कोष्याध्यक्ष भी रह चुके हैं. 
  • हेमंत खंडेलवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बैतूल से विधायक चुने गए हैं. 

हेमंत खंडेलवाल को विरासत में मिली सियासत

हेमंत खंडेलवाल को सियासत विरासत में मिली है, उनके पिता विजय खंडेलवाल एमपी में बीजेपी का बड़ा नाम माने जाते थे और वह बैतूल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. 2008 में उनके निधन के बाद हेमंत सक्रिए राजनीति में आए थे और उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे. जो अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के मुखिया की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मधुरा में हुआ था. वह किसान और उद्योगपति भी है, हेमंत खंडेलवाल के परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. 

वीडी शर्मा की लेंगे जगह 

हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा की जगह लेंगे. जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी में अब चंबल की जगह मध्यभारत में बीजेपी की कमान आ गई है. वीडी शर्मा 2020 में एमपी बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. जिसके बाद उन्हें एक्सटेशन भी मिला था, लेकिन अब उनकी जगह हेमंत खंडेलवाल को यह जिम्मेदारी मिल गई है. 

भोपाल से जी मीडिया कि रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः MP में ये नेता बन चुके हैं अब तक BJP के प्रदेश अध्यक्ष, 3 नेताओं को मिला 2 बार मौका

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}