MP Politics: हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब एक्शन में आ चुके हैं. वह लगातार अलग-अलग जिलों का दौर कर रहे हैं तो भोपाल से भी संगठन की तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन जो भोपाल आज के वक्त में उनका सबसे बड़ा ठिकाना है डेढ़ दो महीने पहले तक उन्होंने भोपाल आना ही छोड़ दिया था. यह बात खुद बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताई है. भोपाल में बीजेपी भाजपा युवा मोर्चा और भाजपा जिला अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने बताया कि वह अध्यक्ष बनने के डेढ़ दो महीने पहले से भोपाल ही नहीं आ रहे थे. इसके पीछे की वजह भी बताई है.
भोपाल नहीं आते थे हेमंत खंडेलवाल
दरअसल, हेमंत खंडेलवाल ने बताया 'जब मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हुई और उनका नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए जो पांच छ नाम चल रहे थे उनमें चलना शुरू हुआ तो मैंने भोपाल आना बंद कर दिया था, करीब 9 महीने बाद मैंने दिल्ली में अमित शाह से जाकर मुलाकात की थी. क्योंकि मैं आज तक पद मांगने के लिए किसी के पास नहीं गया हूं.' बता दें कि हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात की थी. वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे. उसके पहले वह लंबे समय तक दिल्ली नहीं गए थे. यही बात उन्होंने अपने भाषण के दौरान कही थी.
ये भी पढ़ेंः MP में ढाई साल में होगी ढाई लाख भर्ती, एक जैसे सरकारी पदों के लिए सिर्फ एक परीक्षा
पार्टी की चिंता करनी होगी: हेमंत खंडेलवाल
इस दौरान हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत भी दी. उन्होंने कहा 'होर्डिंग पर बड़ा फोटो लगाने से पद नहीं मिलने वाला है और न ही इससे किसी का भविष्य बनेगा, क्योंकि जिसको खुद की चिंता रहती है वह कही नहीं पहुंचा. लेकिन जिसको पार्टी की चिंता रहती है वह उंचाई पर पहुंचता है. इसलिए केवल अपनी चिंता छोड़कर जनता, सरकार और पार्टी की चिंता कीजिए. सोशल मीडिया पर पार्टी की हर बात डालिए, क्योंकि इसकी समाज को जरूरत है. हम सब संघ परिवार के स्वयंसेवक है और उन्हीं घरों से आते हैं, जहां चप्पल भी कौने में लगाकर रखते हैं. हम एनएसयूआई के नहीं बल्कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता है. अनुशासन ही हमारी पहचान है.'
मध्य प्रदेश में एक्टिव हुए हेमंत खंडेलवाल
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद हेमंत खंडेलवाल अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं. दिल्ली में उन्होंने सीएम मोहन यादव के साथ मिलकर बीजेपी आलाकमान के सभी नेताओं से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी नई टीम भी का ऐलान कर सकते हैं. जबकि वह इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे सभी बड़े शहरों का दौरा भी कर चुके हैं. इसके अलावा वह लगातार दूसरे जिलों में भी अब पहुंच रहे हैं. बता दें कि हेमंत खंडेलवाल को संगठन में काम करने का पुराना अनुभव है. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उनके कार्यकाल में एमपी बीजेपी में नवाचार भी देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP News: भील प्रदेश में MP के 13 जिलों को शामिल करने की मांग, 108 साल पुराना है इतिहास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!