MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने एक नई पहल शुरू की है. जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले बैतूल से की है. बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल ने सभी सांसद, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को हफ्ते में एक दिन बीजेपी के जिला कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा है, इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए हैं, बैतूल में बीजेपी के जिला कार्यालय में हेमंत खंडेलवाल ने खुद लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. बता दें कि पार्टी के सभी नेताओं को इसके निर्देशों का पालन करने की बात कही है.
बैतूल से की है शुरुआत
हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि पार्टी में संगठन सबसे जरूरी होता है, इसलिए संवाद करना जरूरी होता है, क्योंकि इससे हम सीधे आम लोगों से जुड़ते हैं. वहीं इससे आम लोगों का भी पार्टी और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास बढ़ता है. उन्होंने बैतूल बीजेपी जिला मुख्यालय में जनता संवाद किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उन्होंने लोगों की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP Political News: विधानसभा सत्र आज से, इन्हीं 12 दिनों में अनुपूरक बजट पेश होगा
एमपी बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को एक दिन पार्टी के जिला मुख्यालय में रहना आवश्यक है, क्योंकि यह जनता से संवाद करने का सबसे अच्छा तरीका है. क्योंकि इस नवाचार से न केवल हमें लोगों की समस्याओं को समझने का मौका मिलेगा बल्कि नई जानकारियां भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल ने इस आयोजन की सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं.
एमपी बीजेपी में बनेगी नई टीम
बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश में जल्द ही अपनी नई टीम बना सकते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही नई टीम के कयास लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार संगठन स्तर पर कुछ अहम बदलाव दिखेंगे और पार्टी के कुछ पुराने नेताओं को फिर से संगठन में जगह मिल सकती है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा से लेकर दूसरी टीमों में भी बदलाव होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घर पर रखी थी दाल-बाटी पार्टी, इंदौर के 3 MLA नहीं पहुंचे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!