MP News-मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को राऊ विधानसभा में आठ करोड़ की रोड का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. बहुत कुछ दिया है इंदौर ने. माना जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के कई मायने है. इस बयान से उन्होंने किस पर निशाना साधा है यह स्पष्ट नहीं है.
हालांकि कैलाश विजयवर्गीय इस तरह के बयानों के जाने जाते हैं. वे इससे पहले भी कई बार बयान दे चुके हैं.
मुख्यमंत्री से झगड़ने में तकलीफ नहीं
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश और प्रदेश में यदि मेरी पहचान है तो वह आप लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण है, इसलिए इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ लेता हूं, चाहे मुख्यमंत्री हो या कोई बड़ा मंत्री, मुझे झगड़ने में कोई तकलीफ नहीं होती है.
हर क्षेत्र में रहेगा नंबर वन
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि पीएम कहते हैं कि इंदौर एक नया दौर है. यहां बडे़ मधुर लोग रहते हैं. मुझे घर पर सिकनेस नहीं होती लेकिन इंदौर की होती है. पांच-छह दिन होते हैं तो लगता है इंदौर जाऊं. यहां की हवा, लोगों के प्रेम का अलग आनंद है. यहां लोग काम को भूलते नहीं हैं. मेरे महापौर दौर के काम आज भी यहां लोग याद रखते हैं, यहां के लोग वफादार हैं. इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए. हर क्षेत्र में इंदौर हमारा नंबर वन होना चाहिए.
लंबे समय से था रोड का इंतजार
विधायक मधु वर्मा ने कहा कि यह रोड का काफी लंबे समय से इंतजार था, यह 104 फीट बनेगी. पीडब्ल्यूडी के साथ ही निगम के सहयोग के साथ यह काम हो रहा है. वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस रोड को लेकर काफी इंतजार था, इस चौड़ा करने के लिए भी मांग थी. वह हम पूरा कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-चिरमिरी बना पीलिया का हॉटस्पॉट! 108 से ज़्यादा लोग बीमार, कैंप लगाकर हो रहा इलाज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!