trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12688872
Home >>MP-Politics

MP में कांग्रेस को मजबूत करने का 'नया फार्मूला', क्या है जीतू पटवारी का प्लान

Jitu Patwari: मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है, जिसका असर अगले हफ्ते तक दिख सकता है. 

Advertisement
जीतू पटवारी संगठन में करेंगे बड़ा बदलाव
जीतू पटवारी संगठन में करेंगे बड़ा बदलाव
Arpit Pandey|Updated: Mar 21, 2025, 05:17 PM IST
Share

MP Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार सदन से लेकर सड़क तक एक्टिव है. ऐसे में आने वाले दिनों में कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें सबसे अहम जिला लेवल पर संगठन में बदलाव की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों को नियुक्त करने की तैयारी में है, ताकि सभी जिलों में संगठन को नए तरीके से तैयार किया जा सके. जिसके लिए अगले हफ्ते तक जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट आ सकती है, क्योंकि कांग्रेस आलकमान भी जिन दो राज्यों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है, उनमें मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल है. 

जीतू पटवारी बदल सकते हैं जिलाध्यक्ष 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की बारी चल रही है. जिसमें सबसे अहम जिला नेतृत्व को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हर जिले में कांग्रेस नया 'कप्तान' बनाएगी, जिसके चलते जीतू पटवारी ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की कवायद तेज कर दी है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट आ जाएगी. जिसमें कई अहम नाम भी शामिल हो सकते हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है उससे माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस अब क्षत्रपों का दौर खत्म करने की तैयारी में है. ऐसे में सभी जिलों में कांग्रेस नई टीम बनाने की तैयारियों में जुटी है. 

पूर्व विधायकों को भी बनाया जा सकता है जिलाध्यक्ष 

खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी कई पूर्व विधायकों को भी जिलाध्यक्ष बना सकती है, जो पिछला चुनाव हारे थे, उन्हें संगठन की कमान सौंपकर एक बार फिर से नए सिरे से संगठन और आने वाले चुनाव की तैयारियां करना चाहती है. इसे कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है. खास बात यह है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर से लेकर सागर जैसे बड़े जिलों में भी कांग्रेस अहम बदलाव करने की तैयारी में है, क्योंकि यहां कांग्रेस नए सिरे से संगठन को गणने की कवायद में जुटी है, जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का भी अहम रोल होने वाला है. वो लगातार एमपी के दौरे करने में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ेंः ये कैसा बयान, MP के मंत्री बोले-रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं, उसी के लिए काम कर रहे हैं

कांग्रेस आलकमान का एमपी-गुजरात पर फोकस 

कांग्रेस आलाकमान फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में पार्टी का संगठन नए तरीके से खड़ा करने की तैयारी है, जिस पर खुद राहुल गांधी का फोकस बना हुआ है. माना जा रहा है कि नई टीम बनाए जाने के बाद चुनाव में टिकट तय करने में भी उनकी अहम भूमिका होगी, इसके अलावा कांग्रेस में कुछ अहम संरचनात्मक बदलाव करने की भी तैयारी है.

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार हो चुका है, जहां कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली सभी जिला अध्यक्षों की बैठक से पहले नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है, जहां जीतू पटवारी अपनी नई टीम के साथ ही दिखेंगे. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA ने उठाया परिवार की सुरक्षा का सवाल, MP विधानसभा में रो पड़े मंत्री, क्या है मामला 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}