Jitu Patwari: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 14 किलो ड्राईफ्रूट खाने का का मामला चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि एक ही मीटिंग में अधिकारी 14 किलो ड्राईफ्रूट एक बार में ही खा गए. जिसके बाद एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एमपी में 50 प्रतिशत कमीशन का खेल हर विभाग में चल रहा है. क्योंकि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ चुके हैं. जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अशोकनगर में हुई रैली के मुद्दों पर भी जवाब दिया है.
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा 'मध्य प्रदेश में एक भी मंत्रालय फिलहाल ऐसा नहीं है जहां पर 50 प्रतिशत से कम कमीशन न लिया जा रहा हो रहा. कुछ दिन पहले ही एक लीटर पेंट की पुताई 233 लोगों ने की थी, अब इसी तरह का मामला फिर सामने आया है, जहां शहडोल जिले में मीटिंग में 14 किलो ड्राईफ्रूट खाने का मामला जिस तरह से सामने आया है, उससे तो यही कहा जा सकता है कि पेट इनका इंसानों जैसा था, लेकिन ये खाए हैं भैंसों की तरह और बड़ी बात यह है कि पचा भी गए.' पटवारी ने इस मामले में भी जांच की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा 'स्कूल ऑयल पेंट घोटाले के बाद जल गंगा संवर्धन अभियान में अफसर एक घंटे में 14 किलो ड्राईफ्रूट खा गए! 06 लीटर दूध में 05 किलो शक्कर डालकर चाय भी पी गए! ऊपर की लूट नीचे तक जा रही है! रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है!'
ये भी पढ़ेंः बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच MP में भी चौंकाने वाले आंकड़े, 1 ही घर में 50 वोटर्स
शहडोल जिले का मामला
दरअसल, शहडोल जिले के भदवाही ग्राम पंचायत में जन चौपाल आयोजित की गई थी, जिसमें कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम समेत कई बड़े और सीनियर अधिकारी शामिल हुए थे, इस कार्यक्रम में अधिकारियों के लिए ड्राईफ्रूट का इंतजाम किया गया था. लेकिन जब इसका बिल सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि कार्यक्रम में ग्रामीणों को तो खिंचड़ी और पूड़ी खिलाई गई थी. लेकिन अधिकारियों ने 14 किलो ड्राईफ्रूट खा लिए, जिसके लिए 19 हजार 10 रुपए का बिल चुकाया गया था. ऐसे में जब यह बिल सामने आया तो ग्रामीणों के साथ-साथ अधिकारी भी हैरान नजर आ रहे हैं.
जीतू पटवारी ने अशोकनगर का मुद्दा भी उठाया
वहीं इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अशोकनगर जिले का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि लोधी परिवार आज भी गायब है. 14 दिनों से दोनों लड़कों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हमारे नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी गांव में गए थे, परिवार के कुटुंबियों ने बताया कि मामले में पुलिस में एफआईआर भी करवाई है. लेकिन उसके बाद से भी दोनों भाई और परिवार गायब हैं. जीतू पटवारी ने इस मामले में सरकार से गंभीरता से जांच कराने की मांग की है.
भोपाल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः ये तो गजब हो गया...एक साथ 60 भैंसों की चोरी, फिर भी चोरों पर भारी पड़ी होशियारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!