MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. यहां आयोजित हिंदू-मुस्लिम सद्भावना सम्मेलन में भाषण के दौरान दिग्विजय सिंह की जुबान फिसली और उन्होंने कह दिया '1992 में भोपाल दंगों के दौरान दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की'. बयान तेजी से वायरल हुआ. तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लगे हाथ दिग्विजय सिंह के बयान पर निशाना साधा और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती'. क्योंकि दिग्विजय सिंह का यह बयान चर्चा में जरूर बना हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को किया टेग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए 'एक्स' पर लिखा 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है.' उन्होंने यह पोस्ट दिग्विजय सिंह को टेग भी की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बयान को कांग्रेस की मानसिकता से भी जोड़ा है और इसे देश के खिलाफ बताया, जिसके बाद सियासत गर्माती दिख रही है. क्योंकि मध्य प्रदेश में एक ही इलाके से आने वाले ये दोनों दिग्गज एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं इस बार भी दोनों आमने-सामने हैं.
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...
देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है। @digvijaya_28 pic.twitter.com/LMF7jjKyns
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 18, 2025
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था ?
दरअसल, शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने यहां अपने भाषण में 'भोपाल दंगों का जिक्र किया, उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की बात करते हुए कहा कि जब यह घटना हुई उस वक्त मैं मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था, तब मैं पूरे दो रातों तक कांग्रेस कार्यालय में ही रुका था. इतना कहने के बाद उन्होंने कहा 'हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा-फसाद होने में पूरी कोशिश की'. इतना कहने के बाद उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर बीजेपी कई नेताओं ने निशाना साधा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मंत्री विश्वास सारंग ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर निशाना साधा है. जिससे फिलहाल एमपी की सियासत हाई होती दिख रही है. वहीं बात अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की जाए तो दोनों की अदावत कांग्रेस में रहते हुए भी जगजाहिर थी, जबकि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद अब दोनों खुलकर एक दूसरे पर सीधा निशाना साधते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस पार्टी का बड़ा फैसला, मंच पर ऐसी रहेगी बैठक व्यवस्था, बदलेगा स्ट्रक्चर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!