trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12862369
Home >>MP-Politics

Sagar: बीजेपी MLA का छलका दर्द, 'बंधे हाथ, मुंह पर ताले', विजयवर्गीय बोले- खुलने वाले हैं

MP Assembly Session: सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने विधानसभा में कहा कि हाथ बंधे हुए हैं. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आपके हाथ खुलने वाले हैं.

Advertisement
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र
Arpit Pandey|Updated: Aug 01, 2025, 09:07 AM IST
Share

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के भी कई विधायक अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने प्रश्नकाल के दौरान एक मुद्दा उठाया, जिस पर उन्होंने कहा कि पीछे बंधे हाथ, मुंह पर ताले, किससे क्या कहे. उनके सवाल का जवाब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देते हुए कहा कि आपके हाथ खुलने वाले हैं. जिससे सदन का माहौल हल्क फुल्का नजर आया. बता दें एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. 

ब्रजबिहारी पटेरिया ने उठाया देवरी का मुद्दा 

दरअसल, देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने कहा 'पार्टी का अनुशासन है, गाइडलाइन भी है, इसलिए अब यही कहूंगा, पीछे बंधे हाथ और मुंह पर ताले हैं, किससे कहें, कांटा कौन निकाले हैं, मेरी कई पीड़ा है. उनका कहना था अध्यक्ष पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह सही पाए गए हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. मध्य प्रदेश शासन की तरफ से भी जांच करवा ली गई है जिसमें आरोपित दोषी थे, हाईकोर्ट के निर्देश पर निश्चित समय सीमा में कार्रवाई करना था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. बार-बार समय दिया गया ताकि उनका कार्यकाल पूरा हो जाए.' बता दें कि बृजबिहारी पटेरिया पहले कांग्रेस में थे, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हुए और चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के शिक्षा विभाग में गजब ट्रांसफर, आवेदन आए 4503 तबादले हुए 11584

कैलाश विजयवर्गीय बोले-हाथ खुलने वाले हैं 

बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया. उन्होंने कहा 'आपके हाथ अब खुलने वाले हैं, जांच में अनियमिताएं पाई गई थी, जिसके बाद कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था और अध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. लेखपाल, अध्यक्ष और अध्यापक के खिलाफ पहली दृष्टि में अनियमित मिली थी. अब इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और सजा भी दी जाएगी.' इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले में बोलते हुए कहा कि सभी के मुंह पर ताले लगे हुए हैं. 

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के सवालों और मंत्रियों के जवाबों में कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आ रही है. वहीं इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिल रही है. (सोर्स लल्लूराम). 

ये भी पढ़ेंः ना ठोस सबूत, न मजबूत गवाह, 17 साल बाद बदली साध्वी प्रज्ञा की कहानी,कहा-हिंदुत्व जीता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}