trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12859716
Home >>MP-Politics

कैलाश विजयवर्गीय की बात का कमलनाथ ने किया समर्थन, सीएम मोहन ने दे दिया आश्वासन

Khandwa Connect Indore Highcourt: खंडवा विधायक ने विधानसभा में एक मांग रखी थी, जिसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी समर्थन किया. सीएम मोहन यादव ने भी इस पर आश्वासन दिया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें
Arpit Pandey|Updated: Jul 30, 2025, 07:31 AM IST
Share

Kailash Vijayvargiya: खंडवा से बीजेपी विधायक छाया मोरे ने आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बड़ी मांग की थी. जिसका संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी समर्थन किया, वहीं कैलाश विजवयर्गीय की बात पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी समर्थन किया है. जिस पर सीएम मोहन यादव ने भी आश्वासन दिया है. दरअसल, बीजेपी विधायक छाया मोरे ने खंडवा को जबलपुर की जगह इंदौर हाईकोर्ट बैंच से जोड़ने की मांग की है, जिस पर दोनों दिग्गजों ने समर्थन किया. उनका तर्क है कि खंडवा और जबलपुर के बीच की दूरी ज्यादा है, जबकि खंडवा और इंदौर नजदीक है, ऐसे में खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट बैंच से जोड़ा जाना चाहिए. कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेताओं की सहमति से इस काम में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. 

कैलाश विजयवर्गीय-कमलनाथ का समर्थन 

खंडवा विधायक छाया मोरे ने कहा कि जबलपुर से खंडवा की दूरी बहुत ज्यादा है, इसलिए लोगों को जाने में समय लगता है. इसलिए खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट बैंच से जोड़ा जाए. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा यह बात सही है अगर खंडवा को इंदौर से जोड़ा जाएगा तो लोगों को आसानी होगी और समय की भी बचत होगी. विजयवर्गीय की मांग का कमलनाथ ने भी समर्थन किया और खंडवा को इंदौर से जोड़ने की बात दोहराई. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मामले कार्यवाही बताई गई है. इसलिए सीएम महोन यादव को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. 

ये भी पढे़ंः MP विधानसभा में भैंस के आगे बीन बजाते पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM मोहन बोले-नागपंचमी पर भैंस

सीएम मोहन यादव ने दिया आश्वासन 

खंडवा को इंदौर से जोड़ने की मांग पर सीएम मोहन यादव ने भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने परिसीमन आयोग बनाया है, जिसके तहत इस पर काम किया जाएगा. दरअसल, खंडवा जिला फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट के क्षेत्र में आता है. लेकिन दोनों शहरों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है. खंडवा और जबलपुर के बीच 477 किलोमीटर का फासला है, जबकि इंदौर से खंडवा की दूरी महज 130 किलोमीटर है. ऐसे में खंडवा के लोग भी यह मांग उठाते रहते हैं. 

खंडवा लोकसभा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी यह मांग उठा चुके हैं. उनका कहना है कि खंडवा-बुरहानपुर जिलों के न्यायिक मसले जबलपुर में हल होते हैं, लेकिन इससे लोगों के समय की बर्बादी होती है. जबकि इंदौर नजदीक है और यहां हाईकोर्ट की बैंच भी है. इसलिए खंडवा को इंदौर से कनेक्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने इस मामले में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी दिल्ली में ज्ञापन सौंपा था. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में खुलेगा एमपी का पहला 'महाशीर कैफे', युवाओं को रोजगार, शौकीनों को सी-फूड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}