MP Vidhansabha: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तो कई बार मजेदार नोकझोंक भी सदन में बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों में देखने को मिल रही है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हो जाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय सदन में बोल रहे थे तो उन्होंने विंध्य से आने वाले कांग्रेस एक विधायक को कहा वह काफी विद्वान है, जिस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कुछ ऐसा कहा जिस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं तो आपका ही शिष्य हूं.
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा बोले-आपका ही शिष्य हूं
दरअसल, विधानसभा में जमीन के मामलों पर कैलाश विजयवर्गीय बोल रहे थे, तभी रीवा जिले की सिमरिया विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कुछ कहा, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा 'माननीय सदस्य (अभय मिश्रा) काफी विद्वान है और साथ ही साथ कॉन्टैक्टर भी है, वह हर चीज को समझते हैं, उनके इतना कहते ही आसंदी पर से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा 'माननीय सदस्य अनेक विधाओं के ज्ञाता है!' उनके इतना कहते हैं कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा 'आपका ही शिष्य हूं!.' जिस सदन में बैठे सभी नेताओं के बीच जमकर ठहाके लगने लगे.
ये भी पढ़ेंः MP की राजनीति में 'सुपारी' की चर्चा, खुलकर सामने आए गोविंद राजपूत और उमंग सिंघार
तीनों नेताओं के बीच हुई इस हंसी-मजाक की बातचीत जमकर वायरल भी हो रही है, क्योंकि एक तरफ विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच तीखी-नोकझोंक दिख रही है तो बीच-बीच में यह मजाकिया अंदाज भी दिख जाता है. बता दें कि तीनों नेता मध्य प्रदेश विधानसभा के सीनियर सदस्य हैं.
बीजेपी से भी विधायक रह चुके हैं अभय मिश्रा
बता दें कि सिमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा बीजेपी से भी विधायक रह चुके हैं, 2008 के विधानसभा चुनाव में वह सिमरिया सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे, जबकि 2013 में उनकी पत्नी नीलम मिश्रा इस सीट से विधायक बनी थी. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक ने कहा शोले के ठाकुर की तरह बंधे है विजयवर्गीय के हाथ,क्या मिला जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!