trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12368538
Home >>MP-Politics

विजयवर्गीय को रास नहीं आया उद्धव ठाकरे का अमित शाह पर दिया गया बयान, कहा-बालासाहेब सोचते होंगे...

kailash vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने एक दिन पर अमित शाह पर निशाना साधा था.

Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय का उद्धव ठाकरे पर निशाना
कैलाश विजयवर्गीय का उद्धव ठाकरे पर निशाना
Arpit Pandey|Updated: Aug 05, 2024, 09:26 AM IST
Share

MP Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. उद्धव पर अब पड़ोसी राज्यों के सीनियर बीजेपी नेता भी खुलकर निशाना साध रहे हैं. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'उनके पिता बालासाहेब ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे और उद्धव कुर्सी हृदय सम्राट हैं'.

'हिंदुत्व के खिलाफ'

महाराष्ट्र से सटे खंडवा में किशोर कुमार की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जब उद्धव ठाकरे के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'आज बालासाहेब ठाकरे जहां कही भी होंगे तो वह सोचते होंगे मैंने कैसा बेटा पैदा किया है, जो हिंदुत्व के खिलाफ हैं, हम सब जानते हैं कि बालासाहेब ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट थे लेकिन उनके बेटे उद्धव कुर्सी हृदय सम्राट हैं.'

शाह पर दिया था बयान 

दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान को अमित शाह पर उद्धव ठाकरे की तरफ से दिए गए बयान का पलटवार माना जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताते हुए बीजेपी पर सत्ता जिहाद शुरू करने का आरोप लगाया था. ठाकरे के इस बयान के बाद खंडवा में  कैलाश विजयवर्गीय ने उद्धव पर पलटवार किया है. दरअसल, विजयवर्गीय को अमित शाह का करीबी माना जाता है. इन सभी बयानों को जल्द ही महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. खास बात यह भी है कि विजयवर्गीय ने यह बयान खंडवा में दिया है, खंडवा महाराष्ट्र से लगा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक जानकार यह भी मान रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में भी विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी की तरफ से मिल सकती है. 

राहुल पर भी बरसे विजयवर्गीय 

विजयवर्गीय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा 'वह नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं जो देश के हित में नहीं है. पीएम मोदी ने 2047 तक देश को सबसे ताकतवर देश बनाना चाहते हैं, अगर विपक्ष भी साथ चलेगा तो देश को फायदा होगा. लेकिन राहुल ऐसा नहीं कर रहे हैं, जो देश के लिए भी नुकसानदायक है.' बता दें कि राहुल गांधी लगातार संसद में सरकार पर हमलावर हैं. 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अयोध्या की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 'अयोध्या की घटना से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी के साथ कौन-कौन से माफिया उनके साथ हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे ही माफिया को समाजवादी पार्टी राजनीतिक संरक्षण प्रदान करती है, उनका चेहरा बेनकाब हो गया है. सपा की तरफ से दुष्कर्म के मामले में अगर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं है, क्योंकि नैतिकता वाला व्यक्ति ही इसका विरोध कर सकता है, लेकिन वहां नैतिकता नहीं है वहां तो कुर्सी के लिए राजनीति होती है. 

ये भी पढ़ेंः सागर हादसे के बाद CM मोहन यादव का तगड़ा एक्शन, DM-SP समेत ये अधिकारी हटाए गए

Read More
{}{}