trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12668450
Home >>MP-Politics

दिल्ली में MP के कांग्रेस प्रभारी से मिले कमलनाथ, दिग्गजों के बीच 1 घंटे तक हुई चर्चा

MP Politics: कमलनाथ ने दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी से मुलाकात की है, दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई है. 

Advertisement
हरीश चौधरी से मिले कमलनाथ
हरीश चौधरी से मिले कमलनाथ
Arpit Pandey|Updated: Mar 04, 2025, 09:21 AM IST
Share

Kamalnath Met Harish Chaudhary: कमलनाथ को लेकर फिलहाल एमपी में सियासी हलचल गर्म है. उनके एक बयान के बाद जहां बीजेपी उन पर निशाना साध रही है तो दूसरी तरफ कमलनाथ के समर्थन में कांग्रेस भी सड़कों पर उतर आई है. इस बीच कमलनाथ भी लंबे समय बाद फिलहाल एक्टिव दिख रहे हैं, उन्होंने दिल्ली में एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी से मुलाकात की है, एमपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी पहली बार कमलनाथ से मिले हैं जहां दोनों ही नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई है. फिलहाल राज्य के हालातों के हिसाब से दोनों की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. 

कमलनाथ-हरीश चौधरी में हुई चर्चा 

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद हरीश चौधरी लगातार एमपी में कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वह लगातार प्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं, ऐसे में राजनीतिक हालातों को लेकर सभी से राय सलाह का दौर चल रहा है. कमलनाथ एमपी कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में शामिल हैं, ऐसे में कमलनाथ से हुई उनकी मुलाकात भी अहम है. क्योंकि कमलनाथ एक बार फिर से राज्य की राजनीति में एक्टिव दिख रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दो पर चर्चा हुई है. 

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ पर उंगली उठी तो बिछेगी लाखों लाशें...कांग्रेस MLA विजय चौरे ने खोया 'आपा'

बता दें कि छिंदवाड़ा के हर्रई में कमलनाथ ने हाल ही में एक टीआई को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद छिंदवाड़ा से बीजेपी के सांसद विवेक बंटी साहू ने उन पर निशाना साधा था, जिसके विरोध में कल छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था. जिससे फिलहाल माहौल गर्माया हुआ है. 

पहली मीटिंग में नहीं पहुंचे थे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह 

वहीं बात अगर हरीश चौधरी की करें तो प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद वह पहली बार कमलनाथ से मिले हैं. क्योंकि हरीश चौधरी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के साथ हाल ही में भोपाल में बैठक की थी, लेकिन उस बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों ही सीनियर नेता नहीं पहुंचे थे, जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया था. लेकिन अब दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है. जबकि हरीश चौधरी कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह भी मिल चुके हैं. 

ये भी पढे़ंः हम कभी नहीं...जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए बाबा बागेश्वर,सामने आया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}