Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सोमवार के दिन राजनीति गर्माती नजर आई. क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने एक ही दिन छत्तीसगढ़ डेरा जमाया तो जमकर बयानबाजी का दौर देखने को मिला. रायपुर में कांग्रेस ने 'किसान, जवान और संविधान' का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ मैनपाट में बीजेपी ने भी अपने विधायकों और सांसदों की क्लास लगानी शुरू कर दी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मैनपाट में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर दी है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'मोदी सरकार दो टांगों पर चल रही है, एक टांग आंध्र प्रदेश के टीडीपी की है, जिसमें चंद्रबाबू नायडू हैं तो दूसरी बिहार की है, जिसमें जेडीयू के नीतीश कुमार हैं, इनमें से एक भी हिला तो मोदी सरकार हिल जाएगी. केंद्र की सरकार डर और भय फैलाकर काम करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, वह अपनी विचारधारा के लिए मर मिटने को भी तैयार है. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा, खड़गे ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी, उन्हें बीजेपी की सरकार ने बंद कर दिया है और राज्य में शराब की नई 67 दुकानें खोल दी जबकि नकली शराब भी बेची जा रही है. यहां कारोबार के नाम पर केवल खोखला धंधा हो रहा है.'
रायपुर में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
बता दें कि रायपुर में आज कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता जुटे थे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी सभा में पहुंचे, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी बीजेपी को जमकर घेरा. लंबे समय बाद कांग्रेस ने रायपुर में बड़ी सभा की थी. जिसमें सभी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने यह सभा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिहाज से की है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में आज से लगेगी बीजेपी नेताओं की क्लास, शाह और नड्डा चखेंगे लाकड़ा की चटनी
मैनपाट में शुरू हुई बीजेपी की क्लास
एक तरफ रायपुर में कांग्रेस के नेता एक्टिव थे, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी सोमवार से छत्तीसगढ़ में नया अभियान शुरू कर दिया है. मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है कि लेकिन यहां बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर से फिलहाल सियासी गर्माहट आ गई है. क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां शिविर की शुरुआत की है, जिसमें छत्तीसगढ़ से बीजेपी के सभी 10 लोकसभा सांसद और 44 विधायक शामिल हुए हैं, इसके अलावा बीजेपी संगठन के कई नेता भी यहां शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी का यह प्रशिक्षण शिविर अहम माना जा रहा है, जिसमें किसी को भी मोबाइल लेना जाना तक अलाउ नहीं किया गया है, सभी के मोबाइल शिविर के पहले ही रखवा लिए गए हैं. 7 से 9 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में बीजेपी सांसद और विधायकों अहम टिप्स दिए जाएंगे जो आने वाली रणनीति के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं.
संगठन और सरकार पर फोकस
बताया जा रहा है कि बीजेपी का मैनपाट में हो रहा यह शिविर सरकार और संगठन के कामकाज के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी राष्ट्रीय नेता संगठन और सरकार दोनों का ही फीडबैक लेने की तैयारी में हैं. यही वजह है कि इस अभियान की शुरुआत जेपी नड्डा कर रहे हैं तो वहीं समापन कार्यक्रम में अमित शाह शामिल होंगे.
रायपुर और मैनपॉट से जी मीडिया कि रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर लगाई रोक, पिछले महीने ही नई नीति में जुड़ा था
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!