trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12505456
Home >>MP-Politics

बीजेपी विधायक का अनोखा फरमान, गुटखा छोड़ो तभी गांव में लौटेगी बिजली; वीडियो वायरल

Pradeep Patel Viral Video: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर अपने कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
बीजेपी विधायक का अनोखा फरमान, गुटखा छोड़ो तभी गांव में लौटेगी बिजली; वीडियो वायरल
Zee Media Bureau|Updated: Nov 08, 2024, 10:54 AM IST
Share

Pradeep Patel Viral Video: भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपने अनोखे अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी एडिशनल एसपी के सामने दंडवत तो कभी बिना सुरक्षा गार्ड के बस में सवार होकर आम यात्रियों की तरह यात्रा करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपने गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप पटेल के पास निराकरण के लिए गया था.  लेकिन बीजेपी विधायक ने इसकी शिकायत सुनने की बजाय उसे ही सजा सुना दी. विधायक प्रदीप पटेल ने शिकायतकर्मी के माता को फोन लगा दिया और कहा यह आपके बेटे हैं गांव में चले ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर हमारे पास आए जब तक गुटखा खाना नहीं छोड़ेंगे, तब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग पाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शराब गांजा कोरेक्स की दशा करने वाले किसी भी व्यक्ति की सुनवाई नहीं होगी.

धरने के लिए मशहरू हैं प्रदीप पटेल
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी हाल ही में एक विवाद पैदा हुआ था जब इन्होंने एक एसपी के सामने दंडवत साष्टांग प्रणाम किया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके अलावा बिना सुरक्षा गार्ड बस में यात्रा करने को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. बताते चले कि भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अक्सर सरकारी दफ्तरों के अंदर बिस्तर लगाकर धरने पर बैठने के लिए मशहूर है.

बता दें कि  मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल नशा कारोबारियों और नशा करने वाले लोगों को लेकर सख्त रहते हैं. हाल ही में वे नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे. जहां वे एडिशनल एसपी के सामने जमीन पर लेटकर दंडवत हो गए थे. इनका दंडवत होने का भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नशा कारोबारियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था. वहीं, अब ट्रांसफार्मर को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का दिखा अनोखा अंदाज, चुनाव प्रचार के बीच खाने लगे चाट; देखिए वीडियो

Read More
{}{}