Umang Singhar: एमपी विधानसभा का बजट सत्र अब गर्माता जा रहा है. मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुलकर आमने-सामने आ गए. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं. सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले को लेकर एमपी विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बहस देखने को मिल रही है. वहीं सदन से बाहर निकले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मेरी नाम की सुपारी ले रखी है, वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बड़ा बयान दिया है. बता दें गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंघार पर 20 करोड़ की मानहानि का केस किया हआ है.
उमंग सिंघार ने मेरी सुपारी ले रखी है: गोविंद सिंह राजपूत
दरअसल, उमंग सिंघार के नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायक लोकायुक्त में पहुंचे थे. जहां सभी नो गोविंद सिंह राजपूत की जांच कराने की मांग की थी. जिस पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार करते हए कहा 'मैंने उमंग सिंघार को 20 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में गले तक डूबे है, उमंग सिंघार दो करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में घूमते हैं, जिस आदमी ने हमारी ले ली हो, मेरे नाम का टेंडर लिया है तो उन्हें हर जगह जाना ही पड़ेगा, वे नहीं जाएंगे तो क्या टेंडर वापस ले लिया जाएगा.'
सबको पता है मेरा टेंडर किस नेता ने दिया है: मंत्री राजपूत
गोविंद राजपूत यही नहीं रुके उन्होंने कहा 'उमंग सिंघार का चाल चरित्र चेहरा सब जानते हैं, उन पर भ्रष्टाचार के तामम आरोप है. कमलनाथ दिग्विजय सिंह की मेहनत से इस बार इतनी सीटें आ भी गई, लेकिन अगर कांग्रेस के ऐसे नेता प्रतिपक्ष रहे तो कांग्रेस की अगली बार 8-10 सीटें आ जाएं, यही बहुत है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उमंग सिंघार को गोविंद सिंह राजपूत का टेंडर किस नेता ने दिया है तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि पूरा मीडिया जानता है, हर कोई जानता है कि मेरा टेंडर किसकी तरफ से उमंग सिंघार को दिया गया है.'
ये भी पढ़ेंः MP में जमीन के बदले जमीन, क्या है गुजरात फॉर्मूला जो मध्य प्रदेश में होगा लागू ?
उमंग सिंघार ने भी किया पलटवार
वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आरोपों पर उमंग सिंघार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा 'आप स्पष्ट करें कि पैसा कहां से आ रहा है. मैं उन पर व्यक्ति का आरोप नहीं लग रहा हूं, लेकिन जवाब देना आपकी जवाबदारी है. आपके खिलाफ प्रमाण है रजिस्ट्रियां हैं, क्या उनके स्टाफ की रजिस्ट्री नहीं है, उनके मकान नहीं है. माननीय मंत्री जी लगता है परिवहन से ध्यान हटाना चाहते हैं.
बता दें गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंघार पर 20 करोड़ की मानहानि का नोटिस दिया है. वहीं उमंग सिंघार भी सौरभ शर्मा मामले में लगातार गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जिससे दोनों नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक ने कहा शोले के ठाकुर की तरह बंधे है विजयवर्गीय के हाथ,क्या मिला जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!