trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12541769
Home >>MP-Politics

मन्नत पूरी होने पर धार्मिक यात्रा पर निकली मोहन सरकार की मंत्री, 50 किलोमीटर चलेंगी पैदल

Pratima Bagri: मोहन सरकार में शामिल एक महिला मंत्री ने 50 किलोमीटर की धार्मिक पदयात्रा शुरू की है, मंत्री यह यात्रा मन्नत पूरी होने पर कर रही हैं

Advertisement
मोहन सरकार के मंत्री की धार्मिक यात्रा
मोहन सरकार के मंत्री की धार्मिक यात्रा
Arpit Pandey|Updated: Dec 03, 2024, 01:15 PM IST
Share

मध्य प्रदेश में इन दिनों धार्मिक यात्राओं की चर्चा भी खूब हो रही है, हाल ही में प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर ने 9 दिन की धार्मिक यात्रा निकाली थी, जबकि अब मोहन सरकार की एक महिला मंत्री भी धार्मिक यात्रा पर निकली हैं. मंत्री ने यह यात्रा अपनी मन्नत पूरी होने पर शुरू की है, वह सतना जिले के सोहावल देवी मंदिर से मैहर माता मंदिर तक 50 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा करेंगी. यात्रा दो दिन में पूरी होगी. 

मंत्री प्रतिमा बागरी ने शुरू की यात्रा 

दरअसल, मोहन सरकार में नगरीय प्रशासन और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पैदल यात्रा शुरू की है. यह यात्रा मंत्री प्रतिमा बागरी के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि उन्होंने विधायक बनने और मंत्री पद मिलने की मन्नत मां शारदा से की थी. उनकी यह मन्नत पूरी हो गई, ऐसे में मन्नत पूरी होने के एक साल बाद मंत्री ने अब यात्रा शुरू की है, यह यात्रा जिले की बड़ी धार्मिक यात्रा बन चुकी है, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में भी हो रही है. मंत्री प्रतिमा बागरी का कहना है कि यह पूरी तरह एक धार्मिक यात्रा है, जिसमें उनका संकल्प पूरा करने के लिए वे निकली हैं और लोग उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं. इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP में आसान होगी रजिस्ट्री प्रोसेस, निजी बिल्डरों और अधिकारियों को मिलेगा ये अधिकार

मैहर मंदिर में होगा समापन 

मंत्री प्रतिमा बागरी की यात्रा का समापन मैहर के प्रसिद्ध माता शारदा मंदिर में होगा, जहां पूजा पाठ के बाद वह कल अपनी यात्रा का समापन करेंगी. यह यात्रा मैहर और सतना दो जिलों से होकर गुजरेगी, ऐसे में यहां के बीजेपी नेता भी यात्रा में शामिल होंगे. प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं, वह 2023 में पहली बार बीजेपी से विधायक बनी हैं, जिसके बाद उन्हें मोहन सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में हाल ही में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बागेश्वर धाम से ओरछा मंदिर तक धार्मिक यात्रा निकाली थी, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. जबकि अब मोहन सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी की यात्रा की चर्चा भी सियासी गलियारों में हो रही है.

ये भी पढ़ेंः भिंड जिले में छपा शादी का अनोखा कार्ड, पूरे चंबल में हो रही चर्चा, देखिए ये संदेश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}