MP BJP Meeting: मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक इंदौर में होने जा रही है, जिसमें मंत्री विजय शाह के शामिल होने को लेकर सस्पेंस जारी है, क्योंकि कल बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी, उसमें भी वह शामिल नहीं हुए थे, जबकि यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की तरफ से आयोजि हुई थी, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी नेताओं को बयानों को लेकर नसीहत दी थी, उन्होंने साफ कहा कि कोई भी अति उत्साह में बयानबाजी न करे, क्योंकि सभी के बयानों पर नजर रखी जा रही है. एक तरह से यह बैठक बयानों को लेकर ही थी, लेकिन मंत्री विजय शाह ही इस बैठक में नहीं पहुंचे थे, ऐसे में उन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
विजय शाह पर सबकी नजरें
दरअसल, आज इंदौर के राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक होने वाली है, लेकिन इसमें सबकी निगाहें एक तरह से मंत्री विजय शाह पर टिकी हैं, क्योंकि कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान के बाद से ही उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है. ऐसे में वह कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचते हैं या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. वहीं कांग्रेस ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर विजय शाह बैठक में शामिल होंगे तो उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं बीजेपी लगातार अपने नेताओं को बयान देने को लेकर नसीहत दे रही है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार होगी कैबिनेट बैठक, शाही अंदाज में बैठेंगे सीएम-मंत्री
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा विजय शाह का मामला
विजय शाह के विवादित बयान का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयानों से भी प्रदेश में जमकर हंगामा हुआ, ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने साफ कहा है सभी लोग ध्यान रखें और बयानबाजी से बचे, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर से अलग हटकर पहले भी नेताओं ने जो विवादित बयान दिए हैं उन पर पार्टी लगातार नजर रख रही है, क्योंकि नेता अपने मन से ही बयान दे रहे हैं वह इस मामले में किसी से सलाह तक नहीं ले रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल आपत्तिजनक बयानों को लेकर सख्त है, जो भी नेता जांच के दायरे में हैं उन पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि विजय शाह का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है, ऐसे में फिलहाल कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.
बीजेपी आलाकमान ने दिया सख्त संदेश
बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान की तरफ से नेताओं को सख्त संदेश दिया गया है. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि शिवप्रकाश ने सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सभी को यह कहा है कि सारे बयानों से आलाकमान नाराज है. क्योंकि सभी नेताओं ने यह बयान स्व विवेक से दिए हैं, उनसे किसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा था. इसलिए अब मर्यादा लांघी तो कार्रवाई होगी. दरअसल, मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के बयानों से सबसे ज्यादा सवाल उठे हैं. जिससे बीजेपी पर लगातार विपक्ष हमलावर है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली-MBA बताकर कराई शादी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!