MP News: युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है, पार्टी ने कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. खास बात यह है कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने अपनी टीम में मध्य प्रदेश के युवा नेताओं को भी जगह दी है. ग्वालियर-चंबल से आने वाले मितेंद्र दर्शन सिंह और युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में महासचिव बनाया गया है. जबकि हेवरन कंषाना को भी टीम में जगह मिली है. जिसे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व युवा कांग्रेस में बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. मितेंद्र दर्शन सिंह फिलहाल एमपी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन उनको महासचिव बनाए जाने के बाद जल्द ही एमपी युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने वाला है.
मध्य प्रदेश के नेताओं को मिली जगह
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने अपनी टीम में मध्य प्रदेश के दोनों नेताओं को चुना है, खास बात यह है कि दोनों ओबीसी वर्ग से आते हैं, मितेंद्र दर्शन सिंह युवा कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय हैं और फिलहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनके पिता भी ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के सीनियर नेता माने जाते थे. वहीं हेवरन कंषाना भी ग्वालियर-चंबल अंचल में युवा कांग्रेस के सक्रिए नेता माने जाते हैं जिन्हें युवा कांग्रेस की टीम में सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में भैंस के आगे बीन बजाते पहुंचे कांग्रेस विधायक, CM मोहन बोले-नागपंचमी.
एमपी को मिलेगा नया अध्यक्ष
वहीं इन नियुक्तियों के बाद मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनावों में और भी तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 15 लाख से भी ज्यादा युवा कांग्रेस के सदस्य बनाए हैं, जिसमें ऑनलाइन सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी जारी है. माना जा रहा है कि मितेंद्र दर्शन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद अब युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ह पूरी होगी, क्योंकि उनके पास दो-दो जिम्मेदारियां हो जाएगी.
बात अगर एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की जाए तो इसमें पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया और ग्वालियर के जगदीश यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि इन्ही में से किसी नेता को युवा कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः कैलाश विजयवर्गीय की बात का कमलनाथ ने किया समर्थन, सीएम मोहन ने दे दिया आश्वासन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!