trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12658513
Home >>MP-Politics

PM मोदी के वे सवाल जिनके मुश्किल थे जवाब, जानिए कहा फंस गए MP के सांसद-विधायक

Pm Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायको और सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कुछ सवाल भी विधायकों से किए थे. 

Advertisement
पीएम मोदी के सवाल विधायक सांसदों के जवाब
पीएम मोदी के सवाल विधायक सांसदों के जवाब
Arpit Pandey|Updated: Feb 24, 2025, 11:15 AM IST
Share

MP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वे कब किससे क्या सवाल कर लें यह शायद किसी को पता नहीं होता. रविवार के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, पीएम मोदी बागेश्वर धाम से भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने भोपाल में मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक, सांसद और पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने विधायकों और सांसदों से कुछ ऐसे सवाल किए जिनके जवाब उनके पास नहीं थे. वहीं इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं को राजनीति में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए हैं. 

पीएम मोदी के सवालों पर अटके सांसद-विधायक 

दरअसल, संवाद के दौरान पीएम मोदी ने विधायकों से पूछा कि आपको पंडित दीनदयाल जी का कोई संस्मरण याद हो तो बताएं, जबकि एक विधायक से तो उन्होंने यह भी पूछ लिया कि कुशाभाऊ ठाकरे कौन थे ?. वहीं उन्होंने एमपी के नए विधायकों से पूछा कि आपने अपने क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए अब तक क्या-क्या किया है. इस दौरान सभी विधायकों और सांसदों ने अपनी-अपनी बात रखी. खास बात यह है कि इस दौरान कई विधायकों को पीएम मोदी ने उन्हें उनके नाम से पुकारा और सवाल किया. खास बात यह है कि इस बैठक को गोपनीय रखा गया था, जिसमें सांसदों और विधायकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं थी. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 15 मिनट आगे बढ़ाया अपना कार्यक्रम, क्यों हो रही इस फैसले की चर्चा 

वहीं बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों-सांसदों को टिप्स देते हुए कहा 'सत्ता सेवा के लिए हैं, इसलिए जितना हो सके जनता की सेवा कीजिए, क्योंकि जनता आपको चुनाव जिताती है, लेकिन अगर आप इस मार्ग से भटके तो यही जनता आपको घर बैठा देगी. वहीं राजनीति से हटकर आप समाज में क्या कर रहे हैं, ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं, जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बन रही हो. 

पीएम मोदी ने अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी 

इस दौरान पीएम मोदी ने सभी विधायकों को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा काम के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखिए और जनता के बीच हमेशा अपना व्यवहार अच्छा रखिए क्योंकि जनता आपको उसी हिसाब से देखती है. सामाजिक भागीदारी बढ़ाते रहो और क्योंकि यही आपकी ताकत बनेगी. कार्यकर्ताओं की चिंता करो क्योंकि वही आपकी ताकत हैं और उनसे नियमित संवाद कीजिए. पीएम मोदी ने सभी को सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहने की नसीहत दी है. हालांकि पीएम मोदी मंच से नहीं उतरे और उन्होंने बैठे-बैठे ही सभी से सवाल किए.

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म पीड़िता को लेकर एमपी HC का बड़ा फैसला, 24 हफ्ते से ज्यादा का गर्भ हुआ तो...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}