trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866682
Home >>MP-Politics

MP Assembly Monsoon Session Live: वन अधिकार पर घिरेगी मोहन सरकार, भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन समेत 6 विधेयक होंगे पेश

MP Monsoon Session 2025: शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही होनी है, जिसमें 6 विधेयक आज पेश होंगे. इसमें भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन भी शामिल है. कांग्रेस ने मोहन सरकार को आदिवासियों के वन अधिकार के मुद्दे पर घेरने का प्लान बनाया है. 

Advertisement
MP Assembly Monsoon Session Live update 4 august 2025
MP Assembly Monsoon Session Live update 4 august 2025
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 12:49 PM IST
Share

MP Assembly Session 2025 Live Update: सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में आदिवासियों का मुद्दा तूल पकड़ सकता है. आज सदन में भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन समेत 6 विधेयक पेश होंगे. शनिवार- रविवार छुट्टी के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है. आदिवासियों के लिए वन अधिकार के दावेदारों के प्रकरणों को खारिज करने का मुद्दा आज उछाला जाएगा. 

भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन विधेयक से भोपाल के आसपास के इलाके जिसमें विदिशा, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, देवास, उज्जैन शामिल हैं, उसे मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने के पिलान पर मुहर लगेगी. इंदौर, देवास, उज्जैन के कुछ प्रस्तावित क्षेत्र ही इसमें शामिल किए जाना है. इस प्रस्ताव को आज सदन में रखा जाएगा.  इसके अलावा कारखाना संशोधन विधयेक 2025, मध्य प्रदेश दुकान तथ स्थापना संशोधन विधेयक 2025, मध्य प्रदेश मोटरयान काराधान विधेयक 2025 और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 भी पेश होगा. साथ ही सदन में विधायकों की कुल 81 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएगी. ये याचिकाएं सड़क, पुल, विद्युत व्यवस्था, पुलिस चौकी, स्कूल भवन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी हैं. ये है पूरी लिस्ट.....

मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना (संशोधन) विधेयक-2025
मध्यप्रदेश समाज के कमजोर वर्गों को विधिक सहायता एवं सलाह (निरसन) विधेयक-2025
मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान (संशोधन) विधेयक-2025
कारखाना (संशोधन) विधेयक-2025
मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2025

सदन शुरू हुई तो बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने खाद की कमी को लेकर सवाल किया. इसपर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसना ने कहा कि खाद की कमी नहीं है, सभी जगह किसानों को खाद मिल रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज का मामला प्रश्नकाल में उठा. आरिफ मसूद के कॉलेज मामले में FIR होगी. कॉलेज को परमिशन नहीं देने को लेकर उमंग सिंघार ने मामला उठाया है. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसपर जबाव देते हुए कहा फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर सॉल्वेंशी बनाई गई. जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, इस मामले में अब FIR होगी.  उमंग सिंघार बोले- इसके लिए अंतिम प्रतिवेदन दें. इसपर मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कोर्ट में प्रकरण है, कोर्ट के निर्देश अनुसार काम करेंगे. जो जांच प्रतिवेदन आ चुका है, वह उपलब्ध करवा देंगे. बाकी कोर्ट के निर्देश अनुसार कार्यवाही होगी. 

 

अपडेट जारी है.... 

Read More
{}{}