trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12749917
Home >>MP-Politics

मध्य प्रदेश में विधायकों की संख्या 280 हो जाएगी ?, MP विधानसभा में सीटें बढ़ाने की तैयारी

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों के बैठने के लिए सीटें बढ़ाने की तैयारियों की बात कही जा रही है, क्योंकि अगले चुनाव तक प्रदेश में परिसीमन हो सकता है, जिसमें विधानसभा की सीटों में भी इजाफा हो सकता है. 

Advertisement
एमपी विधानसभा में बढ़ाई जाएगी सीटें
एमपी विधानसभा में बढ़ाई जाएगी सीटें
Arpit Pandey|Updated: May 09, 2025, 02:55 PM IST
Share

MP Assembly Delimitation: मध्यप्रदेश में आगामी परिसीमन की तैयारियां होती दिख रही हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश विधानसभा में 50 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है, जिससे कहा जा रहा है कि परीसीमन के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 230 से बढ़कर 280 हो सकती है. फिलहाल यह शुरुआती आकलन है, क्योंकि मध्यप्रदेश विधानसभा में अभी 230 सीटें हैं, लेकिन बैठक व्यवस्था के हिसाब से यहां 250 सीटें हैं, जिसमें 20 सीटें अतिरिक्त हैं, ऐसे में यहां 30 और सीटों का इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है, ताकि टोटल संख्या 280 हो सकती है. माना जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले परिसीमन हो सकता है. 

एमपी विधानसभा में नई बैठक व्यवस्था बनाने की तैयारी 

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा में 2000 से पहले तक विधायकों की संख्या 230 हुआ करती थी, ऐसे में बैठक व्यवस्था भी उसी हिसाब से चलती थी, लेकिन 2000 में छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद बैठक व्यवस्था बदल गई, लेकिन 20 सीटें बढ़ी हुई थी, ऐसे में अब 30 और सीटें बढ़ाई जानी हैं, ताकि परीसीमन के बाद विधायकों की संख्या बढ़ने पर बैठक व्यवस्था पर्याप्त रहे. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अलग होने से पहले सदन में 320 विधायक बैठा करते थे, लेकिन बाद में सीटें हटा दी गई थी. जिससे सदन में वह जगह खाली पड़ी है, उसी जगह पर अब नई सीटें लगाई जाएगी. ताकि पर्याप्त व्यवस्था रहे. 

ये भी पढ़ेंः MP के इन दो शहरों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अलर्ट! चप्पे-चप्पे पर नजर, आयोजन बैन

विधायक विश्राम गृह भी बढ़ेंगे

वहीं भोपाल में विधायकों के रुकने के लिए विधायक विश्राम गृह भी बढे़ंगे. क्योंकि अभी 230 विधायकों के रुकने के हिसाब से विश्राम गृह हैं, लेकिन विधायकों के रुकने के हिसाब से 5 टॉवर और भोपाल में बनाए जाना प्रस्तावित हैं, क्योंकि विधायकों की संख्या बढ़ने से व्यवस्थाएं भी बढ़ाने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. हालांकि परिसीमन का अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सीट बढ़ोतरी के अनुमान से काम करना शुरू कर दिया है. 

एमपी में होना है परिसीमन 

माना जा रहा है कि 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, ऐसे में विधानसभा की तरफ से काम शुरू हो गया है. विधानसभा के सचिव एपी सिंह का कहना है कि परिसीमन को ध्यान में रखते हुए हमारा फोकस विधायकों को रुकने और बैठक व्यवस्था को बनाने पर है. इसलिए विधायकों के लिए नए आवास बनाए जा रहे हैं, यह काम आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पूरा हो जाएगा, जबकि विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने वाले फैसले पर भी काम होगा उसे लेकर भी विधानसभा में तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, जबकि 29 लोकसभा और 11 राज्यसभा सीटें हैं. एमपी में मंत्रियों और सीनियर विधायकों के रुकने के लिए बंगले की व्यवस्था है, जबकि विधायकों के लिए विश्राम गृह में रूम आवंटित हैं. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर चौराहे पर मुस्तैदी, पुलिस तैनात​ 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}